Asia cup record - सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर, भारत का एक भी बॉलर नही

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट (most wickets in Asia cup history) - बहुत जल्द एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है. जानकारी के लिए बता दे पहला एशिया कप साल 1984 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. और आखिरी एशिया कप साल 2018 में खेला गया था इसमें भी भारत की जीत हुई थी. साल 2022 एशिया कप का 15वां सीजन होने वाला है.

Asia cup me sabse jyada wicket

एशिया कप के अब तक कुल 14 सीजन खेले जा चुके है जिस दौरान बल्लेबाज़ों ने ढेर सारे रन बनाए हौ वही गेंदबाज़ों ने भी काफी विकेट चटकाए है. आपको बता एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या(1220) के नाम है लेकिन क्या आपको पता है एशिया कप के ऐतिहास में सबसे ज्यादा विकेट (asia cup me sabse jyada wicket) किस गेंदबाज़ के है? चलिये जानते है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ | most wickets in Asia cup history

5. साकिब अल हसन (बांग्लादेश)

Asia cup me sabse jyada wicket

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी साकिब अल हसन. जिन्होंने साल 2010 से 2018 तक एशिया कप के 18 मैच खेले है जिसमे 30.67 की औसत व 5.05 के इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए है.

साकिब का एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट पर 42 रन है व इन्होंने एक बार एक पारी में 4 विकेट लिये है।

4. सईद अजमल (पाकिस्तान)

Asia cup me sabse jyada wicket

इस लिस्ट में नंबर 4 पर पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज़ सईद अजमल है जिन्होंने साल 2008 से 2014 के दौरान इस टूर्नामेंट के 12 मैच खेले जिसमें 4.21 इकॉनमी व 19.40 के औसत से रन खर्च करते हुए 25 विकेट चटकाए.

अजमल का एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 3 विकेट रहा है।

3. अजंता मेंडिस (श्रीलंका)

Asia cup me sabse jyada wicket

श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है. मेंडिस ने एशिया कप में 2008 से 2014 के दौरान मात्र 8 ही मैच खेले जिसमे इनके नाम 26 विकेट है.

मेंडिस का एशिया कप में इकॉनमी रेट 3.98 का रहा है व इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 13 रन देकर 6 विकेट रहा है. मेंडिस एक पारी में 2 बार 4 विकेट व 2 बार ही 5 विकेट भी चटका चुके है।

2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

Asia cup me sabse jyada wicket

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ है. ये साल 1995 से 2010 तक एशिया कप का हिस्सा रहे. जिस दौरान इन्होंने 24 मैच खेले जिसमे इनके नाम 3.75 इकॉनमी से 30 विकेट रहे.

इनका एशिया कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है. मुरलीधरन 1 बार एक पारी में 4 विकेट व एक बार 5 विकेट भी ले चुके है।

1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

Asia cup me sabse jyada wicket

और एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खतरनाक गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने साल 2008 से 2014 के दौरान खेलते हुए इस टूर्नामेंट के मात्र 15 मैचों में 4.70 इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 33 विकेट अपने नाम किये. 

मलिंगा का एशिया कप के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट रहा है व ये एक पारी में 2 बार 4 विकेट व 3 बार 5 विकेट चटका चुके है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट टॉप-5 बॉलर लिस्ट

Asia cup me sabse jyada wicket list

ये थे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट (most wickets in Asia cup history) लेने वाले टॉप-5 बॉलर जिसने पहले पायदान पर 33 विकेट के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें