Pak vs ned 2022 - बाबर आजम बने odi में सबसे ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज़, टॉप-5 में एक भारतीय शामिल

One day cricket me sabse jyada run 2022 (वनडे में सबसे ज्यादा रन 2022) - वर्तमान समय मे पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड (pak vs Ned) 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी मैच रविवार यानी 21 अगस्त को खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने  9 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. 

Most runs in odi cricket in 2022

इसी के साथ पाकिस्तान ने ये सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (babar azam) 91 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ बाबर आजम इस साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए. इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट की टॉप-10 टीमों (ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज इत्यादि) के बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ 2022 | one day me sabse jyada run 2022 

1. शमर ब्रुक्स (वेस्टइंडीज)

  • मैच - 20
  • रन - 692
  • औसत - 36.35

वनडे क्रिकेट की मौजूदा टॉप-10 टीमों में वनडे में सबसे ज्यादा ज्यादा रन 2022 में बनाने वाले बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के शमर ब्रुक्स जिन्होंने इस साल अब कुल 20 वनडे मैच खेले है.

ब्रुक्स ने 20 पारियों में 36.35 की औसत से 692 रन बनाए है. ब्रुक्स अब तक 1 शतक व 4 अर्धशतक लगा चुके है और इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रन है।

2. बाबर आजम (पाकिस्तान)

  • मैच - 09
  • रन - 679
  • औसत - 84.87

नीदरलैंड्स के खिलाफ तीसरे वनडे में 91 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुच गए है. बाबर ने इस साल मात्र 9 ही वनडे मैच खेले है लेकिन इनका प्रदर्शन ही शानदार रहा है.

बाबर ने 9 वनडे पारियों में 84.87 के खतरनाक औसत से 679 रन बनाए है. बाबर इन 9 पारियों में 3 बार शतक व 5 बार अर्धशतक जड़ चुके है और इनका इस साल वनडे हाईएस्ट स्कोर 114 रन रहा है।

3. शाई हॉप (वेस्टइंडीज)

  • मैच - 20
  • रन - 658
  • औसत - 34.63

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के ही विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप है जिन्होंने अब तक 20 मैच खेले है जिसकी 20 ही पारियों में 34.63 की औसत से 658 रन बनाए.

हॉप ने अब तक 3 शतक व 1 अर्धशतक लगाया है व इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर 127 रन रहा है।

4. इमाम उल हक़ (पाकिस्तान)

  • मैच - 08
  • रन - 505
  • औसत - 72.67

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भी पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज़ इमाम उल हक का नाम है. इमाम भी इस साल 8 ही मैच खेले है जिसकी 8 ही पारियों में 72.67 के शानदार औसत से 505 रन बनाए है. इमाम ने साल 2022 में अब तक 2 शतक व 4 अर्धशतक लगाए है।

5. शिखर धवन (भारत)

  • मैच - 12
  • रन - 502
  • औसत - 50.30

हाल ही में इस लिस्ट में भारत के शिखर धवन का भी नाम शामिल हो गया है. वर्तमान समय में भारत ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज के साथ भी 3 मैचों की वनडे सीरीज जीती थी. दोनों ही सीरीज में शिखर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.

शिखर अभी तक इस साल कुल 12 मैच खेले है जिसकी 12 ही पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 502 रन बनाए है.

इस दौरान शिखर का बल्लेबाज़ी औसत 50.30 का रहा है. शिखर साल 2022 में अभी तक शतक तो नही लगा सके लेकिन इन्होंने 5 अर्धशतक जरूर लगाए है. इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर 97 रन है।

Most runs in odi cricket 2022 player list

1. शमर ब्रुक्स - 692 रन

2. बाबर आजम - 679 रन

3. शाई हॉप - 658 रन

4. इमाम उल हक - 505 रन

5. शिखर धवन - 502 रन

ये थे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी 2022 (one day me sabse jyada run banane wale top-5 players 2022) अभी तक इस लिस्ट पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के शमर ब्रुक्स है जिन्होंने इस साल वनडे में कुल 692 रन बनाए है जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम (babar azam) 679 रनों के साथ है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें