One day cricket me sabse jyada run 2022 (वनडे में सबसे ज्यादा रन 2022) -क्रिकेट का वनडे फॉरमेट सबसे पुराने फॉरमेट में से एक है और हर साल बहुत सारे वनडे मैच खेले जाते है और इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ ढेर सारे रन भी बनाते है.
आज हम बात करने वाले है इस साल यानी साल 2022 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (odi me sabse jyada run 2022) बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन है. इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट की टॉप-10 टीमों (ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज इत्यादि) के बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है।
वनडे में सबसे ज्यादा रन 2022 | odi me sabse jyada run 2022 | one day mein sabse jyada run 2022
1. शमर ब्रुक्स (वेस्टइंडीज)
- मैच - 20
- रन - 692
- औसत - 36.35
वनडे क्रिकेट की मौजूदा टॉप-10 टीमों में वनडे में सबसे ज्यादा ज्यादा रन 2022 में बनाने वाले बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के शमर ब्रुक्स जिन्होंने इस साल अब कुल 20 वनडे मैच खेले है.
ब्रुक्स ने 20 पारियों में 36.35 की औसत से 692 रन बनाए है. ब्रुक्स अब तक 1 शतक व 4 अर्धशतक लगा चुके है और इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रन है।
2. शाई हॉप (वेस्टइंडीज)
- मैच - 20
- रन - 658
- औसत - 34.63
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के ही विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप है जिन्होंने अब तक 20 मैच खेले है जिसकी 20 ही पारियों में 34.63 की औसत से 658 रन बनाए.
हॉप ने अब तक 3 शतक व 1 अर्धशतक लगाया है व इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर 127 रन रहा है।
3. बाबर आजम (पाकिस्तान)
- मैच - 08
- रन - 588
- औसत - 84.56
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम आते है. बाबर ने इस साल मात्र 8 ही वनडे मैच खेले है लेकिन इनका प्रदर्शन ही शानदार रहा है.
बाबर ने 8 वनडे पारियों में 84.56 के खतरनाक औसत से 588 रन बनाए है. बाबर इन 8 पारियों में 3 बार शतक व 4 बार अर्धशतक जड़ चुके है और इनका इस साल वनडे हाईएस्ट स्कोर 114 रन रहा है।
ये भी पढ़ें - इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है 2022
4. इमाम उल हक़ (पाकिस्तान)
- मैच - 08
- रन - 505
- औसत - 72.67
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भी पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज़ इमाम उल हक का नाम है. इमाम भी इस साल 8 ही मैच खेले है जिसकी 8 ही पारियों में 72.67 के शानदार औसत से 505 रन बनाए है. इमाम ने साल 2022 में अब तक 2 शतक व 4 अर्धशतक लगाए है।
5. शिखर धवन (भारत)
- मैच - 12
- रन - 502
- औसत - 50.30
हाल ही में इस लिस्ट में भारत के शिखर धवन का भी नाम शामिल हो गया है. वर्तमान समय में भारत ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज के साथ भी 3 मैचों की वनडे सीरीज जीती थी. दोनों ही सीरीज में शिखर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
शिखर अभी तक इस साल कुल 12 मैच खेले है जिसकी 12 ही पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 502 रन बनाए है.
इस दौरान शिखर का बल्लेबाज़ी औसत 50.30 का रहा है. शिखर साल 2022 में अभी तक शतक तो नही लगा सके लेकिन इन्होंने 5 अर्धशतक जरूर लगाए है. इनका इस साल हाईएस्ट स्कोर 97 रन है।
वनडे में सबसे ज्यादा रन 2022 | odi me sabse jyada run list 2022
1. शमर ब्रुक्स - 692 रन
2. शाई हॉप - 658 रन
3. बाबर आजम - 588 रन
4. इमाम उल हक - 505 रन
5. शिखर धवन - 502 रन
ये थे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी 2022 (one day me sabse jyada run banane wale top-5 players 2022) अभी तक इस लिस्ट पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के शमर ब्रुक्स है जिन्होंने इस साल वनडे में कुल 692 रन बनाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें