एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, 3 भारतीय शामिल

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन (most runs in asia cup history) - बहुत जल्द एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच 30 अगस्त 2023 को खेला जाएगा. ये एशिया कप 16वां सीजन होगा. 

Asia cup me sabse jyada run

इससे पहले इस टूर्नामेंट के कुल 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. पिछला एशिया कप 2022 टी20 फॉरमेट में खेला गया था जबकि इस साल ये टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में खेला जायेगा. एशिया कप के इतिहास में अब तक बल्लेबाज़ों ने बहुत सारे रन बनाए है तो चलिए इसी मौके पर जानते है वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन (one day asia cup me sabse jyada run kiske hai) रन किसके है और डालते है इन बल्लेबाज़ों की लिस्ट पर एक नजर।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | asia cup me sabse jyada run

1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

Asia cup me sabse jyada run

  • मैच - 25
  • रन - 1220
  • औसत - 53.04

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 1990 से 2008 के दौरान कुल 25 मैच खेले है जिसमे इनके नाम 53.04 की औसत 1220 रन बनाए है.

जयसूर्या ने एशिया कप में 6 शतक व 3 अर्धशतक जड़े है. जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट में 102 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका एशिया कप में हाईएस्ट स्कोर 130 रन रहा है।

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)

Asia cup me sabse jyada run

  • मैच - 24
  • रन - 1075
  • औसत - 48.86

इस लिस्ट में दूसरा नाम भी श्रीलंका से ही जो विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का है. संगकारा ने साल 2004 से 2014 के दौरान एशिया कप में 24 मैच खेले है जिसमे 48.86 की औसत से कुल 1075 रन बनाए है. 

संगकारा के नाम इस टूर्नामेंट में 4 शतक व 8 अर्धशतक है. इनका स्ट्राइक रेट 84.67 का रहा है व इनका एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा 121 रन बनाए है।

3. सचिन तेंदुलकर (भारत)

Asia cup me sabse jyada run

  • मैच - 23
  • रन - 972
  • औसत - 51.1

इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने साल 1990 से 2012 तक एशिया कप खेला. इस दौरान सचिन ने 23 मैचों में 51.1 की औसत से 971 रन बनाए. 

इन्होंने एशिया कप में 85.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है व इनके नाम इस टूर्नामेंट में 2 शतक व 7 अर्धशतक है. सचिन का एशिया कप में हाईएस्ट स्कोर 114 रन रहा है।

4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)

Asia cup me sabse jyada run

  • मैच - 17
  • रन - 786
  • औसत - 65.78

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. जो साल 2000 से 2018 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे है. मालिक के नाम 17 मैचों में कुल 786 रन है.

मलिक ने वनडे एशिया कप की 15 पारियों में 65.78 के धाकड़ औसत से रन बनाए है व इनका स्ट्राइक रेट भी 90 से ऊपर का रहा है. मालिक ने एशिया कप में 3 शतक व 3 अर्धशतक लगाए है व इनका हाईएस्ट स्कोर 143 रन है।

5. रोहित शर्मा (भारत)

Asia cup me sabse jyada run

  • मैच - 22
  • रन - 745
  • औसत - 46.71

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर मौजूद है. रोहित ने इस टूर्नामेंट के दोनों ही फॉरमेट में खेला है. बात करें एशिया कप के वनडे फॉरमेट की तो इन्होंने 22 वनडे मैच खेले है.

रोहित ने अब तक 21 पारियों में 46.71 की औसत से 745 रन बनाए है. रोहित का इस टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट 84.09 का है व इन्होंने 1 शतक व 6 अर्धशतक लगाए है. रोहित का एक पारी में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रन है।

Asia cup 2022 - ind vs pak मैच कब है 

ये भी पढ़ें - एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर

6. अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)

  • मैच - 19
  • रन - 741
  • औसत - 57.00

श्रीलंका के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ अर्जुन रणतुंगा इस लिस्ट में एकमात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने एशिया कप का पहला सीजन खेला था जो साल 1984 में खेला गया था. रणतुंगा ने 1984 से 1997 के दौरान कुल 19 मैच खेले इन्होंने 57 की औसत से 1 शतक व 6 अर्धशतक समेत कुल 741 रन बनाए. इनका इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 131 रन है।

7. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

  • मैच - 21
  • रन - 699
  • औसत - 36.19

मुश्फिकुर रहीम इस लिस्ट में बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज़ है इन्होंने साल 2008 से 2018 तक 21 वनडे मैचों में 36.19 की औसत से 699 रन बनाए. रहीम ने 2 शतक व 2 ही अर्द्धशतक लगाए है व इनका हाईएस्ट स्कोर 144 रन रहा है।

8. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

  • मैच - 27
  • रन - 674
  • औसत - 29.15

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8वे बल्लेबाज़ है श्रीलंका के महेला जयवर्धने जिन्होंने साल 2000 से 2014 तक 27 मैचों में 29.15 की औसत से 674 रन बनाए. 

जयवर्धने ने एशिया कप में कोई शतक तो नही लगाया लेकिन इनके नाम 7 अर्धशतक जरूर है और इनका हाईएस्ट स्कोर 78 रन है।

9. एम एस धोनी (भारत)

  • मैच - 19
  • रन - 648
  • औसत - 64.00

भारतीय के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 से 2018 के दौरान 19 वनडे मैचों की 16 पारियो  में बल्लेबाजी करते हुए 64 के औसत से 648 रन बनाए. जिसमे एक शतक व 3 अर्धशतक शामिल है धोनी का एशिया कप का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है।

10. अरविंद डी सिल्वा (श्रीलंका)

  • मैच - 24
  • रन - 645
  • औसत - 32.98

एशिया कप के वनडे फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के 10वें बल्लेबाज है श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अरविन्द्र डी सिल्वा ये उन गिने चुने खिलाड़ियों में से है जिन्होंने पहला एशिया कप खेला था. सिल्वा ने 1984 से साल 2000 के दौरान कुल 24 वनडे मैच खेले.

सिल्वा ने 22 वनडे पारियों में 32.57 की औसत से 645 रन बनाये जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 83.56 का रहा ।

Asia cup me sabse jyada run list

1. सनथ जयसूर्या - 1220

2. कुमार संगकारा - 1075

3. सचिन तेंदुलकर - 971

4. शोएब मलिक - 786

5. रोहित शर्मा - 745

6. अर्जुन रणतुंगा - 741

7. मुश्फिकुर रहीम - 699

8. महेला जयवर्धने - 674

9. एम एस धोनी - 648

10. अरविंद डी सिल्वा - 645

ये थे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (most runs in asia cup history) जिसमें सबसे पहला नाम श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है जिन्होंने वनडे एशिया कप में कुल 1220 रन बनाए है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें