pakistan vs netherlands - 16 अगस्त को pak vs Ned 1st odi मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान टीम की 16 रन से विजय हुई. पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए और नीदरलैंड के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 109 गेंदो में 109 रन की शतकीय पारी खेली व कप्तान बाबर आजम (babar azam) ने भी 85 गेंदो में 74 रनों की आतिशी पारी खेली. इसी के साथ बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में अपने 4500 रन भी पूरे कर लिये है.
बाबर ने वनडे में 4500 रन पूरे तो किये ही साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिस दौरान इन्होंने साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और इस मामले में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए चलिये जानते है कौनसा है वो रिकॉर्ड ।
88 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने बाबर आजम
आपको बता दे बाबर आजम वनडे क्रिकेट में पहली 88 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए. जबकि पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था जिन्होंने 88 वनडे पारियों में 4473 रन बनाए थे. जबकि बाबर आजम ने इतनी ही वनडे पारियों में 4516 रन बना डाले है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स है जिन्होंने 88 पारियों में 4038 रन बनाए है जबकि चौथे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के ही विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप है जिन्होंने इतनी ही वनडे पारी में 4026 रन बनाए है।
बाबर आजम ने बनाया एक और खास रिकॉर्ड
88 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा बाबर आजम ने एक और महारिकॉर्ड बनाया है बाबर आजम वनडे क्रिकेट में 60+ की औसत से 4500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने है.
बाबर ने अब तक कुल 90 odi मैच खेले है जिसकी 88 पारियों में 60.36 औसत से कुल 4516 रन बनाए जिसमें बाबर आजम ने कुल 17 शतक व 19 अर्धशतक जड़े है।
जबरदस्त फॉर्म में है बाबर आजम
पाकिस्तान के इस धाकड़ खिलाड़ी की मौजूदा समय मे काफी चर्चा है जिसका कारण है बाबर आजम की मौजूदा फॉर्म. बाबर की पिछले 8 वनडे मैचों की बात करें तो पिछले 8 वनडे पारी में 4 शतक व 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मात्र एक मैच में ऐसा हुआ है जब बाबर ने 50 का आंकड़ा पार न किया हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें