Ind vs hk asia cup 2022 - आज यानी 31 अगस्त को एशिया कप 2022 का चौथा मैच भारत बनाम होंग कॉन्ग (india vs hong kong) युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए.
इस मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदो में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो दूसरी ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 44 गेंदो में नाबाद 59 रन बनाए और ये विराट का टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32वां अर्धशतक है।
Ind vs hk के इस मैच में अर्धशतक के साथ विराट ने एक खास रिकॉर्ड में टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है तो चलिए जानते है क्या है वो रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की बराबरी
आपको बता दे होंग कॉन्ग के खिलाफ इस अर्धशतक के साथ विराट ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ सकोर (t20 me sabse jyada fifty plus score) बनाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.
रोहित शर्मा ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 132 मैचों में कुल 4 शतक व 27 अर्धशतक समेत 31 बार 50 से ज्यादा की पारी खेली है. जबकि विराट ने 101 मैचों में कोई शतक तो नही जड़ा लेकिन 31 बार ही एक पारी 50+ स्कोर बनाया है।
टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
1. विराट कोहली - विराट ने अब तक 101 टी20 मैच खेले है जिसमे इन्होंने 50.77 की औसत से 3402 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 31 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए है।
2. रोहित शर्मा - टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब तक 132 मैच में 31 ही बार एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए है. रोहित ने 32.00 की औसत से 3520 रन बनाए व इनके नाम इस फॉरमेट में 27 अर्धशतक व 4 शतक है।
3. बाबर आजम - पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. इनके नाम 75 टी20 मैचों में 2696 रन है. बाबर ने अब तक 26 अर्धशतक व 1 शतक समेत 27 बार 50+ स्कोर बनाया है।
4. डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मामले में चौथे स्थान पर है. वॉर्नर ने अब तक 91 मैचों में 23 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. वॉर्नर ने टी20 में 22 अर्धशतक व 1 शतक की मदद से 2686 रन बनाए है।
5. मार्टिन गुप्टिल - इस लिस्ट में आखिरी बल्लेबाज है न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल जो अब तक 121 मैचों में 31.67 की औसत से 3497 रन बना चुके है. गुप्टिल ने अब तक 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है. इनके नाम इस फॉरमेट में 20 अर्धशतक व 2 शतक है।
टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है विराट कोहली
आपको बता दे विराट भले ही टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रोहित के बराबर हो लेकिन ये टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है.
विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना शतक लगाए ही 31 अर्धशतक लगाए है जबकि रोहित शर्मा के नाम 27 अर्धशतक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें