South Africa vs england test Stuart broad - वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका जीत चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के ओल्ड ट्रफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है 25 अगस्त यानी पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जवाब में इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 155 रनों पर ही समेत दी.
Sa vs eng 2nd test में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन (james anderson) व स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) ने 3-3 विकेट झटके व कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) ने भी 2 विकेट लिये इसके अलावा रॉबिन्सन व लीच के खाते में 1-1 विकेट आया.
Sa vs eng दूसरे टेस्ट में 3 विकेट के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट भी पूरे कर लिए और stuart broad ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज़ बने. चलिये एक नजर डालते है उन गेंदबाज़ों पर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 या उससे ज्यादा विकेट लिए है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
1. मुथैया मुरलीधरन
इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन का आता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मुरलीधरन ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 495 मैच खेले जिसकी 583 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 2.92 के इकॉनमी रेट से 1347 विकेट चटकाए है।
2. शेन वार्न
लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट में कुल मिलाकर 339 मैच खेले है 464 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 1001 विकेट अपने नाम किया है. वार्न का इस दौरान इकॉनमी रेट 2.98 का रहा है।
3. अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बॉलर अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है जिन्होंने साल 1990 से 2008 के दौरान कुल 403 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसकी 501 पारियों में 3.11 इकॉनमी से रन देते हुए 956 इंटरनेशनल विकेट चटकाए।
4. ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सभी फॉरमेट में कुल मिलाकर 376 मैच खेले जिसकी 493 पारियों में 2.93 इकॉनमी से 949 विकेट झटके।
5. जेम्स एंडरसन
इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का है जो ब्रॉड के बाद दूसरे गेंदबाज़ है जो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय है. एंडरसन ने अब तक कुल 376 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिस दौरान इन्होंने 531 पारियों में 945 विकेट अपने नाम किये है. James anderson का इकॉनमी रेट 3.27 का रहा है।
6. वसीम अकरम
पाकिस्तान के वसीम अकरम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान 460 मैच खेले है जिसकी जिसकी 532 पारियों में 3.17 इकॉनमी से 916 विकेट लिये है।
7. शॉन पोलाक
साउथ अफ्रीका टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शॉन पोलाक ने 423 मैचों की 510 पारियों में 2.92 की इकॉनमी से 829 विकेट लिये है।
8. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart broad)
और हाल ही में इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल हुए है स्टुअर्ट ब्रॉड. जो अब तक 335 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 465 पारियों में 801 विकेट अपने नाम कर लिए है.
ब्रॉड का इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉरमेट मिलाकर इकॉनमी रेट से 3.45 का रहा है. स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम टेस्ट में 558 विकेट, वनडे में 178 विकेट व टी20 अंतरराष्ट्रीय में 65 विकेट है।
Bowler with 800 plus wickets in international cricket list
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें