Asia cup 2022 - sl vs afg match kon jeeta | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच कौन जीता एशिया कप 2022

Asia cup 2022 SL Vs AFG match - आज यानी 27 अगस्त 2022 से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच शनिवार को श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (srilanka vs afganistan) के बीच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया चलिये चाहते है sl vs afg match asia cup 2022 में कौन जीता (sl vs afg match kon jeeta asia cup 2022)

श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान मैच कौन जीता एशिया कप 2022 | sl vs afg match kon jeeta asia cup 2022

Asia cup 2022 sl vs afg match kon jeeta

शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की चलिये जानते कैसा रहा पूरे मैच का हाल

Sl vs afg match toss kon jeeta 

एशिया कप 2022 के पहले मैच श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान में जब श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका व अफगानिस्तान टीम के मोहम्मद नबी मैदान पर टॉस के लिए उतरे तो टॉस आया अफगानिस्तान के पक्ष में. अफगान कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

श्रीलंका टीम 105 रनों पर सिमटी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी श्रीलंका टीम को अफगानिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत मात्र 105 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षा ने 29 गेंदो में 38 रन बनाए इनके अलावा करुणारत्ने ने 38 गेंदो में 31 रन व घुनाथिलाका ने 17 गेंदो में 17 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नही कर सका।

अफगानिस्तान ने मात्र 10.1 ओवरों में जीता मैच

इस मैच में अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी भी शानदार रही. श्रीलंका द्वारा दिये गए 106 रनों के साधारण से लक्ष्य को अफगान टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 10.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 18 गेंदो में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाज़ई ने 28 गेंदो में 37 रन बनाकर नाबाद लौटे।

SL Vs Afg match me man of the match kaun bana

Asia cup 1st match srilanka vs afaganistan match में मैन ऑफ द मैच रहे अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज़ फ़ाज़ल्हक़ फारूकी जिन्होंने इस मैच में 3.4 ओवरों की गेंदबाजी में मात्र 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. फारूकी ने पहले सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस को 2 रन पर आउट किया 

इसके बाद नंबर 3 पर आए असलंका को पहली गेंद पर पैवेलियन भेज दिया इनके अलावा करुणारत्ने (जो इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे) को अपना शिकार बनाया. फारूकी के इस प्रदर्शन ने अफगानिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें