वनडे में सबसे तेज 1000 बनाने वाले भारतीय (fastest 1000 runs in odi for india) - शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन वेस्टइंडीज में ind vs wi 1st odi खेला गया जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए.
इस पारी में शिखर धवन ने 97 रन व शुभमन गिल ने 64 रन बनाए इसके अलावा तीसरे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की शानदार पारी खेली इसी के साथ अय्यर ने वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिये.
और इस फॉरमेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए. चलिये इसी मौके पर जानते है वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज कौन है ( fastest 1000 runs in odi for india)
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय | fastest 1000 runs in odi by indians
1. विराट कोहली (24 पारी)
वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज है विराट कोहली. इन्होंने अब तक 262 वनडे मैच खेले है जिसमें 57.56 की औसत से 12000 से ज्यादा रन बनाए है. विराट ने वनडे में 1000 रन मात्र 24 पारियों में पूरे किए थे।
2. शिखर धवन (24 पारी)
इस लिस्ट में दूसरा नाम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. शिखर ने भी 24 ही पारियों में वनडे के 1000 रन पूरे किए थे. शिखर अब तक भारत के लिए 153 मैच खेल चुके है जिसमे इनके नाम 45.56 की औसत से 6422 रन है।
3. श्रेयस अय्यर (25 पारी)
पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 रनो की पारी के साथ अय्यर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुच है. अय्यर ने अब तक कुल 28 मैच खेले जिस दौरान 1 शतक व 10 अर्द्धशतक के साथ 25 पारियों में 1001 रन पूरे कर लिए है. इनका वनडे में बल्लेबाजी औसत 41.15 का रहा है।
ये भी पढ़ें - मात्र 5 भारतीयों ने जड़ा टी20 में शतक, देखें लिस्ट
4. नवजोत सिंह सिद्धू (25 पारी)
पूर्व बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है जिन्होंने भारत के लिए 136 वनडे मैच खेले है जिसकी 127 पारियों में कुल 37.35 के औसत से 4413 रन बनाए है. सिद्धू ने 1000 रन पूरे करने के लिए 25 पारियां खेली थी।
5. केएल राहुल
और वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय केएल राहुल है. जो अब तक 42 वनडे मैच खेल चुके है जिसकी 41 पारियों में 46.78 की औसत से 1634 रन बनाए है. राहुल ने वनडे में 1000 रन बनाने के लिए 27 पारियां ली थी।
Fastest 1000 runs in odi by indian players
1. विराट कोहली - 24 पारियां
2. शिखर धवन - 24 पारियां
3. श्रेयस अय्यर - 25 पारियां
4. जवजोत सिंह सिद्धू - 25 पारियां
5. केएल राहुल - 27 पारियां
ये थे वनडे क्रिकेट में सबसे 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज़. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने ये कारनामा मात्र 24 पारियों में किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें