Ind vs wi - कल का मैच किसने जीता 2022 | kal ka match kisne jita | cal ka match kaun jita

कल का मैच किसने जीता 2022 (kal ka match kisne jita 2022) - वर्तमान समय में भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी जिसका चौथा मुकाबला कल यानी 08 अगस्त 2022 रविवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला गया तो चलिये जानते है कल का मैच किसने जीता 2022 (kal ka match kisne jita 2022)

कल का मैच किसने जीता | kal ka match kisne jita 2022 | cal ka match kaun jita

Kal ka match kisne jita 2022

कल यानी रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क पर खेले गए पांचवे व आखिरी टी20 मैच में भारत टीम ने 88 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ भारत ने ये 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.

टॉस कौन जीता | ind vs wi 4rd t20 match toss kon jeeta

कल के मैच में जब भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या व वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरण टॉस के लिए मैदान पर उतने तो टॉस आया भारतीय टीम के पक्ष में जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. जो सही भी साबित हुआ।

भारतीय टीम ने बनाये 188 रन

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदो में 64 रन, दीपक हूडा ने 25 गेंदो में 38 रन व कप्तान पंड्या ने 16 गेंदो में 28 रनों की तेज पारी खेली।

वेस्टइंडीज को मिला 189 रनों का लक्ष्य

भारत द्वारा दिये गए 192 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल पायी और मात्र 15.4 ओवरों में ही 100 रनो पर ऑल आउट हो गई. 

हालाकिं वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरॉन हेतमायर 35 गेंदो में 56 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नही कर सका जिसके चलते वेस्टइंडीज ने ये मैच 88 रनों से गवां दिया।

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया का अगला मैच कब है 2022

ये भी पढ़ें - टी20 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 गेंदबाज़, एक पाकिस्तानी शामिल

Kal ke match mein man of the match kaun bana | कल का मैन ऑफ द मैच

बात कर करें कें मैन ऑफ द मैच कौन बना तो कल के मैच में MOM मैच रहे भारतीय टीम के गेंदबाज अक्षर पटेल जिन्होंने इस में मैच 3 ओवरों में मात्र 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए . 

अक्षर ने पहले दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन होल्डर व ब्रुक्स आउट किया इसके बाद तीसरे नंबर पर आए विकेटकीपर डिवॉन थॉमस को अपना शिकार बनाया. अक्षर के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस खिताब से नवाजा गया।

पुराने मैच - 

Kal ka match kisne jita 2022


Kal ka match kisne jita
Kal ka match kisne jita 2022
Kal ka match kisne jita 2022






Previous
Next Post »

2 टिप्‍पणियां:

Umashankar Trivedi ने कहा…

रविवार 17/07/2022 भारत की जीत पर देश में खुशी जाहिर की साथ ही सीरीज जितने में भारत का नाम और गौरव बढ़ाया।। हार्दिक बधाई

Umashankar Trivedi ने कहा…

रिषभ पंथ और हार्दिक पड्या की जीत की भूमिका से यह तय हुआ। भारत के खिलाडी विश्वास से खेलने में रूचि रखते हैं।हार्दिक बधाई

एक टिप्पणी भेजें