भारत-वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है 2022 (india-westindies odi match kab hai 2022) - मौजूदा समय मे टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है जहा दोनों टीमों के बीच 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत वनडे सीरीज 3-0 से जीत चुकी है.
शनिवार को खेले गए चौथे टी20 में भारत को 59 रनों से जीत मिली है तो चलिए जानते है अब भारत-वेस्टइंडीज का टी20 मैच कब है 2022 (india vs west indies t20 match kab hai 2022)
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच कब है | india-west indies 1st t20 match kab hai 2022
07 अगस्त शनिवार को खेले गए चौथे टी20 में भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज की और अब टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 से अजय बढत बना ली है. अब भारत-वेस्टइंडीज के बीच अगला मैच 07 अगस्त 2022 रविवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये टी20 सीरीज का पांचवा मैच होगा.
ये भी पढ़ें - रोहित बने टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज़, गुप्टिल को पछाड़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाज़ये भी पढ़ें - वनडे में सबसे तेज 1000 रन ठोकने वाले तीसरे भारतीय बने अय्यर, देखें टॉप-5 खिलाड़ी
भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा
भारत-वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात को 8.00 बजे शुरू होगा।
कैसा है टी20 में india vs west indies head to head record
- कुल मैच - 24
- भारत ने जीते - 16
- वेस्टइंडीज ने जीते - 07
- बिना परिणाम - 01
- टाई - 00
बात की जाए टी20 में भारत-वेस्टइंडीज head to head record कैसा है तो अभी तक दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट के इतिहास में कुल 24 मुकाबले खेले गए है जिसमें से भारत ने 16 मैच व वेस्टइंडीज 07 मैच जीते है जबकि 1 मैचों बिना परिणाम रहे है. वनडे में भारत वेस्टइंडीज पर काफी भारी दिख रही है।
Team india squad against west indies in t20 | वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), ईयान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, एस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविंद्रचंद्र अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
पुराने मैच का परिणाम
Ind vs wi 1st t20 - भारत ने 68 रनों से जीता
Ind vs wi 2nd odi - भारत ने 2 विकेट से जीता।
Ind vs wi 1st odi - भारत ने 3 रनों से जीता।
बात की जाए कि भारत-वेस्टइंडीज के मैच कब है (india-west indies ka match kab hai 2022) तो इन दोनों टीम के बीच 07 एगा जो टी20 सीरीज का पहला मैच होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें