India vs england head to head record in odi, देखें कौनसी टीम है भारी

India vs england head to head odi रिकॉर्ड - वर्तमान समय में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है दोनों टीमों के बीच हाल ही में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी पहले दो मैच भारत ने जीते जबकि रविवार को खेला गया आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड जीतने में कामयाब रही. इस तरह भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

India vs england head to head record in odi

अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के देश मे 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 12 जुलाई दूसरा मैच 14 जुलाई व तीसरा मैच 17 जुलाई 2022 को खेला जाएगा तो चलिये इसी मौके पर जानते है वनडे में कैसा है भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs england head to head record in odi).

India vs england head to head (odi) | भारत बनाम इंग्लैंड वनडे रिकॉर्ड

India vs england head to head record in odi

भारत और इंग्लैंड वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से है और ये दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के सभी फॉरमेट कई बार एक दूसरे के सामने आ चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीम के बीच कुल 103 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमें से भारत ने 55 मुकाबले जीते है जबकि इंग्लैंड टीम 43 वनडे मुकाबले ही जीत पायी है. आज तक इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई नहीं रहा है और इसके अलावा 3 मैच बिना परिणाम भी रहे है।


India vs England - सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा रन - एम एस धोनी (1546)
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 48 मुकाबले खेले है जिसकी 44 ही पारियों में 46.67 की औसत से 1546 रन बनाए है जिसमें 10 अर्धशतक व 1 शतक भी शामिल है।

India vs England - हाईएस्ट स्कोर

हाईएस्ट स्कोर - एंड्रू स्ट्राउस (158)
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ एंड्रू स्ट्राउस ( Andrew Strauss) के ही नाम है जिन्होंने साल 2011 में बैंगलोर में खेले गए एक वनडे मैच में भारत के खिलाफ 145 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी जिसमें Andrew Strauss ने 1 छक्के व 18 चौके जमाये थे।

India vs england - सबसे ज्यादा शतक

सबसे ज्यादा शतक - युवराज सिंह (04)
दोनों टीम के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक की बात करे तो ये रिकॉर्ड भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे खेले है जिसमे इन्होंने 4 शतक जड़े है.

India vs england - एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन - इयान बेल (422)
एक ववनडे सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बेल के नाम है जिन्होंने साल 2007 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड मे खेली गई 7 मैचों की वनडे सीरीज में 1 बार नाबाद रहते हुए 70.15 के बेहतरीन औसत से 422 रन बनाए थे जिसमे 2 अर्धशतक व 1 शतक शामिल थे।

India vs england - सबसे ज्यादा विकेट

सबसे ज्यादा विकेट - जेम्स एंडरसन (40)
जबकि भारत बनाम इंग्लैंड के वनडे मैचों में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है इंग्लैंड टीम के जेम्स एंडरसन जिन्होंने भारत के खिलाफ 36 मैच खेले है जिसकी 36 पारियों में 5.17 की इकॉनमी से 40 विकेट चटकाए है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (वनडे) | india team squad against England in odi

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

India vs england head to head in odi की बात की जाए तो अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार वनडे क्रिकेट में भारत इंग्लैंड पर काफी भारी दिख रही अब तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 103 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमें इंग्लैंड को 43 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि भारत 55 ही मुकाबले जीती है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें