Ind vs wi t20 - टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा, गुप्टिल को पछाड़ा, देखें टॉप-5 खिलाड़ी

Ind vs wi 1st t20 2022 - शुक्रवार को भारत व वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच खेला गया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन ठोक डाले. और वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों के विशाल लक्ष्य रखा.

T20 me sabse jyada run

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदो में 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ते हुए इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए हैं. चलिये जानते है टी20 में सबसे ज्यादा रन (t20 me sabse jyada run) बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन है।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ | t20 me sabse jyada run banane wale top-5 player

1. रोहित शर्मा

Ind vs wi 1st t20 में 64 रनों की पारी की बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है जो अब तक टी20 फॉरमेट में 129 मैच खेले है जिसकी 121 पारियों 3443 रन बनाए है. रोहित का टी20 में बल्लेबाजी औसत 32.48 का रहा है.

रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है इसके अलावा इन्होंने इस छोटे फॉरमेट में 27 अर्धशतक भी है व इनका इस फॉरमेट में हाईएस्ट स्कोर 118 रन है।

2. मार्टिन गुप्टिल 

T20 me sabse jyada run

हाल ही में मार्टिन गुप्टिल ने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के खिताब अपने नाम किया था लेकिन अब गुप्टिल खिसक कर दूसरे पायदान पर पहुच गए है. गुप्टिल अब तक 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 112 पारियों में 32.37 की औसत से कुल 3399 रन बनाए है.

गुप्टिल अब तक इस छोटे फॉरमेट में 2 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 105 रन रहा है।

3. विराट कोहली

T20 me sabse jyada run

तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. विराट अब तक 99 मैचों की 91 पारियों में 50.56 खतरनाक औसत से 3308 रन बनाए है. 

विराट अब तक टी20 में शतक तो नही लगा सके लेकिन इनके नाम इस फॉरमेट में 30 अर्धशतक जरूर है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है।

4. पॉल स्टरलिंग 

T20 me sabse jyada run

आयरलैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टरलिंग उन गिने चुने बल्लेबाज़ों में से है जो 100 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है. स्टरलिंग ने अब तक 107 मैच खेले है जिसकी 106 पारियों में 29.56 की औसत से 2894 रन बनाए है. 

स्टायलिंग अब तक 1 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 115 रन रहा है।

5. आरोन फिंच

T20 me sabse jyada run

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल है. इनके नाम 92 मैचों की 92 पारियों में 2855 रन है. 

फिंच का बल्लेबाज़ी औसत 32.54 का रहा है इनके नाम इस फॉरमेट में 2 शतक व 17 अर्धशतक भी है. फिंच टी20 की एक पारी में 172 रन बनाए है जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हाईएस्ट स्कोर भी है।

T20 me sabse jyada run banane wale top-5 ballebaz list

1. रोहित शर्मा - 3443

2. मार्टिन गुप्टिल - 3399

3. विराट कोहली - 3308

4. पॉल स्टरलिंग - 2894

5. एरोन फिंच - 2855

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें