Odi में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ (fastest 150 wicket in odi for india) - मंगलवार को ओवल के मैदान पर ind vs eng odi सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 10 विकेट से जबदस्त मात दी.
पहले मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवरों में मात्र 110 रन बनाकर ही ढेर हो गई जवाब में भारत ने ये लक्ष्य मात्र 18.3 ओवरों में एक भी विकेट बिना गवाएं पूरा कर दिया.
इस मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया तो दूसरे छोर पर मोहम्मद शामी (mohammad shami) ने इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ मोहम्मद शमी ने वनडे में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए तो चलिए इसी मौके पर जानते है वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज़ (fastest 150 wicket in odi by indian bowlers) कौन है।
वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय | fastest 150 wicket in odi for india
1. मोहम्मद शमी (80 मैच)
Ind vs eng पहले वनडे में 3 विकेट लेकर मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय बन गए.
शमी ने इस मैच में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए इसी के साथ शमी के वनडे में 151 विकेट हो चुके है और ये कारनामा शमी ने मात्र 80 मैचों की 79 पारियों में किया है।
2. अजित अगरकर (97 मैच)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजित अगरकर आते है इन्होंने वनडे में 150 विकेट पूरे करने के लिए 97 मैच खेले थे.
अगरकर ने अपने 150 विकेट साल 2002 में ओवल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पूरे किए थे।
3. ज़हीर खान ( 103 मैच)
लिस्ट में अगला नाम भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जहीर खान का है. जहीर ने अपनी 150 विकेट साल 2005 में अफ्रीका XI के खिलाफ डरबन के मैदान पर पूरे किये थे. जहीर वनडे में 150 विकेट लेने के लिए 103 मैच खेले।
ये भी पढ़ें - वनडे मैच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले टॉप-5 भारतीय, देखें बुमराह का स्थान
4. अनिल कुंबले (106 मैच)
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (334) लेने वाले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. जंबो ने साल 1997 में जिम्बावे के खिलाफ खेलने हुए 150 विकेट पूरे किए थे. कुंबले ने 150 विकेट तक पहुँचने के लिए कुल 106 खेले।
5. इरफान पठान (106 मैच)
और वनडे में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय है इरफान पठान. जिन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 150 विकेट पूरे किए थे. पठान ने भी विकटों का ये आंकड़ा छूने के लिए 106 ही मैच खेले थे।
Odi me sabse tej 150 wicket by indian | fastest 150 wickets in odi for india list
1. मोहम्मद शमी - 80 मैच
2. अजित अगरकर - 97 मैच
3. जहीर खान - 103 मैच
4. अनिल कुंबले - 106 मैच
5. इरफान पठान - 106 मैच
ये थे odi में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ (indian bowlers with fastest 150 wicket in odi) जिसमे सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी (mohammad shami) आता है जिन्होंने मात्र 80 मैचों में 150 विकेट प्राप्त किया. आपको बता दे वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय भी मोहम्मद शमी ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें