Ind vs eng - वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीसरे भारतीय बने जसप्रीत बुमराह, देखें टॉप-5 लिस्ट

भारतीय गेंदबाज़ों का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best bowling figures in odi inning by indians) - मंगलवार को ओवल के मैदान पर ind vs eng odi सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 10 विकेट से जबदस्त मात दी.

पहले मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवरों में मात्र 110 रन बनाकर ही ढेर हो गई जवाब में भारत ने ये लक्ष्य मात्र 18.3 ओवरों में एक भी विकेट बिना गवाएं पूरा कर दिया.

इंग्लैंड की इस हार में भारतीय तेज गेंदबाज़ों का बड़ा योगदान रहा जिसमें से एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी थे बुमराह ने इस मैच में 6 विकेट झटके. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

आपको बता दे जसप्रीत बुमराह (jaspreet bumrah) से पहले 10 भारतीय  गेंदबाज़ एक वनडे में 6 विकेट ले चुके है चलिये जानते है वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज़ (best bowling figures in odi inning by indians) कौन है।

भारतीय गेंदबाजों का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन | best bowling figure in odi inning by indians

1. स्टुअर्ट बिन्नी (4/6)

Best bowling figure in odi inning by indians

एक वनडे पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज़ है पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी. जिन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे में गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया था.

बिन्नी ने इस मैच में 4.4 ओवरों की गेंदबाज़ी में मात्र 4 रन देते हुए 6 विकेट झटके है. इस दौरान इन्होंने 2 ओवरों मिडेन भी निकाले व इनका इकॉनमी रेट मात्र 0.85 का रहा था।

2. अनिल कुंबले (6/12)

Best bowling figure in odi inning by indians

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का. जिन्होने साल 1993 में वेस्टइंडीज के कोलकाता में खेले गए एक वनडे मैच में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

इस मैच में जंबो ने 6.1 ओवरों में 1.94 की इकॉनमी से रन दिए व 3 ओवर मिडेन भी डाले थे|

3. जसप्रीत बुमराह (6/19)

Best bowling figure in odi inning by indians

Ind vs eng 1st odi मैच में मैन ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है. बुमराह ने ओवल मैच में 7.2 ओवरों में 3 ओवर मिडेन डालते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.

जिस दौरान 2.59 की इकॉनमी रेट से मात्र 19 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें - वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर

4. आशीष नेहरा (6/23)

Best bowling figure in odi inning by indians

लिस्ट में अगला नाम पूर्व गेंदबाज़ आशीष नेहरा का आता है. नेहरा ने साल 2003 इंग्लैंड टीम के खिलाफ ही एक वनडे मैच में 10 ओवरों की गेंदबाज़ी में 2.30 इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जिसमें नेहरा ने 2 मिडेन ओवर भी डाले थे।

5. कुलदीप यादव (6/25)

Best bowling figure in odi inning by indians

इस लिस्ट में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी नाम शामिल है. कुलदीप ने भी ये करनामा इंग्लैंड टीम के खिलाफ ही किया था. मैच साल 2018 में नॉटिंघम के मैदान पर खेला गया था.

इस मैच में कुलदीप ने 10 ओवरों में 2.50 की इकॉनमी से 25 रन देकर 6 ही विकेट चटकाए थे.

वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज़ |  best bowling figures in odi inning by indians list

1. स्टुअर्ट बिन्नी - 4 रन / 6 विकेट

2. अनिल कुंबले - 12 रन / 6 विकेट

3. जसप्रीत बुमराह - 19 रन / 6 विकेट

4. आशीष नेहरा - 23 रन / 6 विकेट

5. कुलदीप यादव - 25 रन / 6 विकेट

ये थे वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best bowling figure in odi by indians) करने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज़. इस लिस्ट में पहले नंबर स्टुअर्ट बिन्नी है जबकि इंग्लैंड खिलाफ 6 विकेट लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे पायदान पर पहुँच गए है।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें