क्रिकेट - आज मैच किसका है 2022 | aaj match kiska hai | आज किसका क्रिकेट मैच है 2022

आज मैच किसका है 2022 (aaj match kiska hai 2022) - मौजूदा समय में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल बन चुका है और इस खेल में हर रोज किसी न किसी टीम के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला ही जाता है. जैसे हाल ही में भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हुआ है. क्रिकेट फैंस हमेशा ही जानना चाहते है आज किसका, कहाँ और कब मैच है. चलिये जानते है आज किसका मैच है 2022 (aaj kiska match hai)

आज मैच किसका है 2022 | aaj match kiska hai | आज किसका मैच है 2022

Aaj match kiska hai 2022

आपको बता दे भारत-इंग्लैंड के बाद अब इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच आज यानी 19 जुलाई मंगलवार को डरहम में खेला जाएगा. आज इंग्लैंड - साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच है।

कैसा है वनडे में england vs south africa head to head record

कुल मैच - 63

इंग्लैंड ने जीते - 28

अफ्रीका ने जीते - 30

बिना रिजल्ट - 04

टाई - 01

वनडे इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 63  मुकाबले खेले गए है जिसमे से साउथ अफ्रीका ने 30 मैच व इंग्लैंड 28 मैच जीते है जिसे देखकर कहा जा सकता है पहला वनडे काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीम टक्कर की दिख रही है।

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया का क्रिकेट मैच कब है

England team squad against south africa in odi

जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्राइडन कॉर्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पोट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली और डेविड विली.

south africa team squad against england in odi

Dean Elgar (C), Sarel Erwee, Aiden Markram, Keegan Petersen, Rassie van der Dussen, Khaya Zondo, Marco Jansen, Ryan Rickelton, Kyle Verreynne, Simon Harmer, Keshav Maharaj, Lungi Ngidi, Anrich Nortje, Duanne Olivier, Kagiso Rabada, Lutho Sipamla, Glenton Stuurman.

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा आज मैच किसका है (aaj match kiska hai) आज इंग्लैंड - साउथ अफ़्रिका के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डरहम में भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 से खेला जाएगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें