सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम (sabse jyada t20 match jitne wali team ) - जब विश्व मे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो टेस्ट क्रिकेट सबसे प्रमुख व प्रसिद्ध फॉरमेट था इसके बाद वनडे क्रिकेट आया और आज के समय में टी20 फॉरमेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2000 के बाद हुई लेकिन ये दुनिया की नजरों में आया साल 2007 में जबकि टी20 क्रिकेट का पहला विश्व कप खेला गया जिसे भारत ने जीता. आज सभी टीमों के बीच टेस्ट वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज भी जरूर खेली जाती है.
आज हम बात करने वाले है ऐसी ही टॉप-10 टीमों के बारे में जिन्होंने क्रिकेट इस सबसे छोटे फॉरमेट यानी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीते है (sabse jyada t20 match jitne wali team).
सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम | sabse jyada t20 match jitne wali team
1. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- कुल मैच - 200
- जीते - 122
- हारे - 70
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है पाकिस्तान. इस टीम ने साल 2006 में अपना पहला टी20 मैच खेला था अब तक पाक टीम 200 मैच खेल चुकी है.
जिसमें से पाकिस्तान टीम ने 122 मैच जीते है जबकि 70 मैच हारे भी है. पाकिस्तान टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत प्रतिशत 63.33 का रहा है।
2. भारतीय क्रिकेट टीम
- कुल मैच - 182
- जीते - 116
- हारे - 58
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया का आता है. भारतीय टीम ने भी अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2006 में ही खेला था. भारत अब तक कुल 182 मैच चुका है. जिसमें से भारत ने 116 मैचों में जीत प्राप्त की है.
जबकि 58 मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा है. भारत का टी20 फॉरमेट में जीत प्रतिशत 66.38 का रहा है।
3. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
- कुल मैच - 157
- जीते - 91
- हारे - 63
लिस्ट में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका टीम का आता है जिसने साल 2005 ने अपना पहला मैच खेला था अब तक अफ्रीका कुल 157 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है.
साउथ अफ्रीका ने अब तक 91 टी20 मैच जीते है जबकि 63 मैच हारे भी है. इस टीम का टी20 मैचों में अब तक जीत प्रतिशत 59.03 का रहा है।
ये भी पढ़ें - सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले टॉप-10 कप्तान, देखें रोहित शर्मा का स्थान
ये भी पढ़ें - इंडिया का मैच कब है 2022
4. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम
- कुल मैच - 170
- जीते - 87
- हारे - 71
साल 2005 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली न्यूज़ीलैंड टीम सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमों में शामिल है. न्यूज़ीलैंड अब तक कुल 170 मैच खेल चुकी है.
कीवी टीम ने अब तक 91 मैच जीते है व 71 मैच हारे है. न्यूज़ीलैंड का जीत प्रतिशत 54.81 का है।
5. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- कुल मैच - 165
- जीते - 86
- हारे - 73
लिस्ट में अगली टीम है सभी फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया. जिसने साल 2005 में पहला मैच खेलते हुए अपने टी20 क्रिकेट की शुरुआत की थी. और ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 165 टी20 मैच खेल चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 86 मैचों में जीत हासिल की है इसके अलावा 73 मैचों में हार भी मिली है. ऑस्ट्रेलिया के जीत प्रतिशत 54.4 का है।
ये भी पढ़ें - सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें
6. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (81 मैच)
इंग्लैंड की टीम ने साल 2005 से 2022 तक कुल 158 मैच खेले है जिसमें से टीम ने कुल 81 मैच जीते है जबकि 70 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. इंग्लैंड टीम का टी20 में जीत प्रतिशत 53.59 का है।
7. श्रीलंका क्रिकेट टीम (74 मैच)
श्रीलंका टीम ने साल 2006 से अब तक कुल 165 मैच खेले है जिसमें से 74 मैच जीते है व 86 मैच हारे है इस टीम का जीत प्रतिशत 46.31 का है।
8. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (70 मैच)
वेस्टइंडीज टीम ने अब तक कुल 171 टी20 मैच खेले है जिसमें से 70 जीते है व 88 हारे है. वेस्टइंडीज टीम का जीत प्रतिशत 44.4 का है।
9. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (68 मैच)
अफगानिस्तान टीम अब तक 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है जिसमें से ये टीम 68 मैच जीतने में कामयाब रही है. टीम को 35 मैचों में हार भी मिली है. इस टीम का जीत प्रतिशत 65.86 का है।
10. आयरलैंड क्रिकेट टीम (55 मैच)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 10वीं टीम है आयरलैंड जो अब तक 134 खेले गए मैचों में से 55 मैच जीतने में कामयाब रही है. लेकिन इस टीम को 70 मैचों में हार भी मिली है. आयरलैंड का जीत प्रतिशत 44.09 का है।
सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम लिस्ट | most t20 matches win by team
1. पाकिस्तान टीम - 122 मैच
2. भारतीय टीम - 116 मैच
3. साउथ अफ्रीका टीम - 91 मैच
4. न्यूज़ीलैंड टीम - 87 मैच
5. ऑस्ट्रेलिया टीम - 86 मैच
6. इंग्लैंड टीम - 81 मैच
7. श्रीलंका टीम - 74 मैच
8. वेस्टइंडीज टीम - 70 मैच
9. अफगानिस्तान टीम - 68 मैच
10. आयरलैंड टीम - 55 मैच
ये थी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम (sabse jyada t20 match jitne wali team) जिसमें सबसे पहला नाम आता है पाकिस्तान टीम का जो अब तक कुल 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें