भारत बनाम साउथ अफ्रीका (ind vs sa t20) टी20 सीरीज - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका टीम भारतीय दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है.
सीरीज के पहले 2 मैच साउथ अफ्रीका की टीम जीती जबकि आखिरी दो मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही. इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई थी इस सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में खेला गया जो बारिश के चलते रदद् हो तो चलिए जानते है भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा रन किसने बनाये।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन | ind vs sa t20 most run
1. ईशान किशन
Ind vs sa टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है भारत ईशान किशन जिन्होंने अभी तक 4 मैचों की 4 पारियों में 41.56 की औसत से 206 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 2 अर्धसतक लगाए व इनका स्ट्राइक रेट 146.78 का रहा है।
2. हेंरिच क्लासेन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेंरिच क्लासेन है जिन्होंने 3 मैचों में 39.81 की औसत से 118 रन बनाए है. क्लासेन ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है व इनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा है।
3. हार्दिक पांड्या
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या है जो 4 मैच खेले है जिसकी 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 117 रन बनाए है. इनका औसत 58.55 का व स्ट्राइक रेट 153 से ऊपर का रहा है।
4. रस्सी वन डेर डूसेन
साउथ अफ्रीका के वन डेर डूसेन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है जिन्होंने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते है 97 रन बनाए है. इनका औसत 32.45 का है जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
5. डेविड मिलर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है साउथ अफ्रीका टीम के डेविड मिलर जिन्होंने 4 मैचों में 165 के खतरनाक स्ट्राइक रेट व 48.78 के औसत से 96 रन बनाए है. मिलर ने एक बार अर्धशतक बनाया है व ये 2 बार नाबाद भी लौटे है।
ये भी पढ़ें - टीम इंडिया का अगला मैच कब है 2022
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सबसे ज्यादा रन | ind vs sa t20 series most run list
1. ईशान किशन - 191 रन
2. हेंरिच क्लासेन - 118 रन
3. हार्दिक पांड्या - 117 रन
4. रस्सी वन डेर ड्यूसेन - 97 रन
5. डेविड मिलर - 96 रन
ये थे भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी जिसमें सबसे पहला नाम भारत के ईशान किशन का जिन्होंने 191 रन बनाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें