आईपीएल 2022 - सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर, टॉप-5 में 4 भारतीय

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट (ipl 2022 me sabse jyada wicket) - साल 2008 से खेला जाना वाला क्रिकेट कुंभ यानी आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है जिसके अब तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है.

आईपीएल के इस 15वें सीजन में 2 नई टीमें (गुजरात व लखनऊ) भी जुड़ी है जिसके चलते मैचों की संख्या पिछले सीजनों के मुलाबले बड़ा कर 74 कर दी गई है।

Ipl 2022 mein sabse jyada wicket

आईपीएल के हर सीजन में किसी न किसी गेंदबाज़ को पर्पल केप (purple cap) दी जाती है यानी कि वो गेंदबाज़ जिसने उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट ली हो तो चलिए जानते इस सीजन यानी आईपीएल 2022 में पर्पल कैप किस गेंदबाज़ के पास है यानी आईपीएल सबसे ज्यादा विकेट 2022 (ipl me sabse jyada wicket 2022) किसने ली है।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा | ipl 2022 mein sabse jyada wicket | sabse jyada wicket ipl 2022

1. युजवेंद्र चहल

मैच - 15

इकॉनमी - 7.70

विकेट - 26

अभी तक के खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है राजस्थान टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने अब तक 15 मैच खेले है जिसमें 7.70 की इकॉनमी से रन देकर 26 विकेट चटकाए है.

चहल अब तक एक पारी में 1 बार 5 विकेट व 1 बार 4 विकेट भी चटका चुके है इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है।

2. वनिन्दू हसरंगा

मैच - 14

इकॉनमी - 7.38

विकेट - 24

श्रीलंकाई गेंदबाज़ वनिन्दू हसरंगा को आईपीएल 2022 में rcb टीम ने अच्छी खासी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया जो वसूल होते भी दिख रहे है. हसरंगा आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

इन्होंने अब तक इस सीजन के 14 मैचों में 7.38 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए है. हसरंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये है।

3. कागिसो रबाडा

मैच - 13

इकॉनमी - 8.45

विकेट - 23

पंजाब टीम से खेल रहे कागिसो रबाडा ने अब तक 14 मैचों में 8.45 की इकॉनमी से 23 विकेट अपने नाम किये है इनका बेस्ट प्रदर्शन 33 पर 4 विकेट है।

4. उमरान मालिक

मैच - 14

इकॉनमी - 9.03

विकेट - 22

आईपीएल 2022 में रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले हैदराबाद टीम के उमरान मालिक ने अभी तक 14 मैच खेले है व 9.03 की इकॉनमी से 22 विकेट प्राप्त किये है.

मालिक ने एक मैच में 1 बार 5 विकेट व 1 ही बार 4 विकेट चटकाए है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है।

5. कुलदीप यादव

मैच - 14

इकॉनमी - 8.43

विकेट - 21

पांचवे स्थान पर दिल्ली टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव है जिन्होंने अब तक 14 मैच खेले है और 8.43 की इकॉनमी से 21 विकेट हासिल किए है.

कुलदीप अब तक 2 बार एक पारी में 4-4 विकेट चटका चुके है व इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन पर 4 विकेट रहा है।

6. मोहम्मद शमी

मैच - 14

इकॉनमी - 7.98

विकेट - 19

गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 मैचों में 7.98 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए है इनका आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन पर 3 विकेट है।

7. राशिद खान

मैच - 15

इकॉनमी - 6.73

विकेट - 18

आईपीएल 2022 में गुजरात टीम की ओर से खेल रहे राशिद खान लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है. राशिद ने अब तक 15 मैच खेलते हुए 6.63 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किये है.

राशिद ने एक बार 4 विकेट भी लिए है और इनका आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन पर 4 विकेट रहा है।

8. हर्षल पटेल

मैच - 13

इकॉनमी - 7.68

विकेट - 18

RCB के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 13 मैचों में 18 विकेट लिए है इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन पर 4 विकेट है और इकॉनमी रेट 7.68 का है।

9. टी नटराजन

मैच - 11

इकॉनमी - 9.44

विकेट - 18

हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन इस लिस्ट ने 9वें पायदान पर है जिन्होंने 11 मैचों में 9.44 की इकॉनमी से 18 ही विकेट झटके है. इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 3 विकेट रहा है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा सिक्स (टॉप-10)

ये भी पढ़ें - ipl 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

10. आवेश खान

मैच - 12

इकॉनमी - 8.51

विकेट - 17

लखनऊ ही टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज़ है. "आवेश ने 12 मैचों में 8.51 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए है. इनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन पर 4 विकेट है।

Ipl 2022 me sabse jyada vale bowler list

1. युजवेंद्र चहल - 26 विकेट

2. वनिन्दू हसरंगा - 24 विकेट

3. कागिसो रबाडा - 23 विकेट

4. उमरान मालिक - 22 विकेट

5. कुलदीप यादव - 21 विकेट

6. मोहम्मद समी - 19 विकेट

7. राशिद खान - 18 विकेट

8. हर्षल पटेल - 18 विकेट

9. टी नटराजन - 18 विकेट

10. आवेश खान - 17 विकेट

बात की जाए आईपीएल 2022 में पर्पल कैप (ipl 2022 me purple cap) किसके पास है तो अभी तक इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 26 विकेट चटकाए है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें