बैंगलोर (rcb) बनाम मुंबई (mi) आईपीएल 2022 | rcb vs mi ipl 2022 - रविवार 09 अप्रैल को इस सीजन के 2 मुकाबले खेले गए पहला मैच csk बनाम srh डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकाडेमी में खेला गया जिसमें हैदराबाद ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
तो दूसरा मुकाबला mi बनाम rcb महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया जिसमें rcb ने मुंबई को 7 विकेट से रौंद दिया.
कैसा रहा rcb बनाम mi मैच का हाल
बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर मुम्बई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. Mi ने सूर्यकुमार के 37 गेंदों में नाबाद 68 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 151 रन बनाए.
- मुंबई इंडियंस - 151/6 (20)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 152/3 (18.3)
बैंगलोर की तरफ से ये लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया गया. बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए. इनके अलावा नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने भी 36 गेंदों में 48 रनों की उपयोगी पारी खेली।
Rcb ने अंक तालिका के लगाई लंबी छलांग
बैंगलोर इस मैच में मुम्बई के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में 5वें पायदान से उठकर सीधे तीसरे पायदान पर पहुच गई. Rcb अब तक 4 मैचों में से 3 मैच जीत चुकी है और 6 अंक हासिल कर चुकी है.
हालाकिं लखनऊ टीम के भी 4 मैचों में 6 अंक है लेकिन mi बनाम rcb मैच में rcb ने अच्छे रन रेट जीत हासिल की है जिसके चलते बैंगलोर लखनऊ से भी ऊपर पहुच गई है।
आईपीएल 2022 अंक तालिका | point table ipl 2022
18 मैचों के बाद आईपीएल 2022 की अंक तालिका पर नजर डाले तो पहले स्थान पर 4 मैचों में 6 अंको के साथ कोलकाता, दूसरे स्थान पर 3 मैचों 6 अंको के साथ गुजरात व तीसरे पायदान पर 4 मैचों में 6 अंको के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहुच चुकी है।
चैन्नई (csk) के खिलाफ है rcb का अगला मैच
आपको बता अब rcb अपना अगला मैच csk के खिलाफ खेलेगी. ये सीजन का 22वां मैच होगा जो मंगलवार 12 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भी rcb के जीतने की पूरी उम्मीद है क्योंकि चैन्नई ने अब तक 4 मैच खेले है और एक भी मैच जीतने में कामयाब नही हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें