Pbks बनाम mi ipl 2022 - shikhar dhawan ने खेली 70 रनो की तूफानी पारी, बनाये 5 बड़े रिकॉर्ड

PBKS बनाम MI ipl 2022 | shikhar dhawan - बुधवार 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स व मुम्बई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मुम्बई ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाज़ों के लिए न्योता दिया.

Pbks banam mi ipl 2022 shikhar dhawan record

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल व शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनो की साझेदारी हुई और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन जड़ दिए.

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने ही बनाये. मयंक ने 32 रनो में 52 रनो की पारी खेली तो शिखर धवन (shikhar dhawan) ने 50 गेंदों में 70 रन ठोक दिए. इसी के साथ शिखर धवन ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये चलिये जानते है उन रिकार्ड्स के बारे में.

1. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने शिखर


David Warner - 55 (50s: 51 | 100s: 4) 

Virat Kohli - 47 (50s: 42 | 100s: 5) 

Shikhar Dhawan - 47 (50s: 44 | 100s: 2)* 

AB de Villiers - 43 (50s: 40 | 100s: 3) 

Rohit Sharma - 41 (50s: 40 | 100s: 1)


आपको बता दे ये शिखर की आईपीएल में 45 भी फिफ्टी थी इसके अलावा शिखर के 2 शतक भी है. जिसके अनुसार शिखर ने आईपीएल में 47वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर है हालॉकि विराट कोहली ने भी 47 ही बार 50+ स्कोर बनाया है।

2. आईपीएल में 800 चौके लगाने का रिकॉर्ड

आपको बता दे इस पारी में शिखर ने 5 चौके भी लगाये इसी के साथ शिखर ने अपनी में अपने 800 चौके पूरे कर लिए है. और धवन ने आईपीएल में 800 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने है।

3. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

871 - Shikhar Dhawan* 

824 - Suresh Raina 

785 - AB de Villiers 

769 - Virat Kohli 

708 - Chris Gayle

शिखर धवन इस मैच के बाद आईपीएल में मुम्बई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज भी बन गए है. शिखर mi के खिलाफ खेलते हुए 27 मैचों में 39.67 की औसत से 871 रन बनाए है जिसमे 6 अर्धशतक शामिल है. जबकि दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 36 मैचों में 28.78 की औसत से 824 रन बनाए है।

4. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक(fifty) लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने है शिखर अब तक इस लीग ने कुल 45 अर्धशतक जमा चुके है. जबकि पहले नंबर पर डेविड वार्नर है जिन्होंने आईपीएल में 51 अर्धशतक लगाए है।

5. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोर

13 - Shikhar Dhawan vs MI* 

12 - David Warner vs PBKS 

10 - David Warner vs KKR

13वीं बार ऐसा हुआ है जब शिखर धवन मुम्बई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम टॉप स्कोरर रहे है. जो किसी टीम के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा टॉप स्कोर करने का रिकॉर्ड भी है।



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें