Lsg बनाम dc 2022 - लखनऊ की जीत से आईपीएल 2022 की अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, देखें टॉप-5 टीमें

LSG बनाम DC 2022 | आईपीएल 2022 अंक तालिका | LSG बनाम DC 2022 | आईपीएल 2022 अंक तालिका | ank talika ipl 2022 - 26 मार्च से शुरू हुई आईपीएल 2022 टी20 लीग के अब तक 15 मैच खेले जा चुके है. आईपीएल 2022 का 15वां मैच lsg बनाम dc के बीच खेला गया इस मैच में लखनऊ ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की.

दिल्ली ने हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ 61 रन व ऋषभ पंत के नाबाद 39 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 149 बनाये।

Lsg vs dc match 2022

जवाब में लखनऊ की टीम ने इस लक्ष्य को 6 विकेट हाथ मे रहते व 2 गेंदे से शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज कविंटन डिकॉक ने 52 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते इन्हें LSG बनाम Dc मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

जैसा कि गौरतलब है आईपीएल में हर मैच के बाद आईपीएल 2022 की अंक तालिका में उलटफेर होता रहता है. और लखनऊ की जीत के बाद भी ank talika ipl 2022 में बड़ा बदलाव हुआ है चलिये जानते है अब कैसी है आईपीएल 2022 में अंक तालिका की स्तिथि।

ये आईपीएल 2022 अंक तालिका की टॉप-5 टीम

Ipl 2022 ank talika

1. कोलकाता नाईट राइडर्स (kkr) - 14वें मैच में मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर kkr ipl 2022 points table में पहले स्थान पर पहुच चुकी है. Kkr अपने अपने खेले गए 4 मैचों में से 3 मैच जीत चुकी है और इस टीम ने 1.102 के कुल रन रेट से 6 अंक हासिल किए है।

2. लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) - दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से मैच जीतकर लखनऊ ने भी लंबी छलांग लगाई और 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर पहुँच गई. लखनऊ के भी कोलकाता के बराबरी है 6 अंक है लेकिन नेट रन रेट kkr से कम है इसलिए दूसरे पायदान पर है. लखनऊ का नेट रन रेट 0.256 है।

3. राजस्थान रॉयल्स (RR) - लखनऊ की जीत से राजस्थान को घाटा हुआ है और टीम दूसरे नंबर से खिसक के तीसरे नंबर पर आ गई है.  Rr ने 3 में से 2 मैच जीते है और 1.218 के रन रेट से 4 अंक प्राप्त किये है।

4. गुजरात टाइटंस (GT) - चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या की गुजरात टीम जिसने 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच जीतने में कामयाब रही है. गुजरात के अंक 4 व रन रेट 0.495 का है।

5. पंजाब किंग्स (PBKS) - अंक तालिका आईपीएल 2022 की टॉप-5 में आखिरी टीम पंजाब किंग्स है जिसने अब तक 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए है. लेकिन पंजाब एक मैच हार भी चुकी है इस टीम का नेट रन रेट 0.238 का है।

Ank talika ipl 2022 की टॉप-5 टीम

1. कोलकाता - 06 अंक

2. लखनऊ - 06 अंक

3. राजस्थान - 04 अंक

4. गुजरात - 04 अंक

5. पंजाब - 04 अंक

ये थी आईपीएल 2022 अंक तालिका की टॉप-5 टीम जिसने पहला स्थान कोलकाता का है जिसने 4 मैचों में 6 अंक प्राप्त किया है जबकि LSG बनाम DC मैच में जीत दर्ज कर लखनऊ टीम भी 6 अंको के साथ दूसरे पायदान पर पहुच गई है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें