Kkr बनाम mi 2022 - pat cummins ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, देखें आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (fatest fifty in ipl history) - आज यानी 06 अप्रैल बुधवार को आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला kkr बनाम mi के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जिसमें कोलकाता ने 5 विकेट से बेहद ही रोमांचक जीत हासिल की. और इस जीत के हीरो रहे पैट कम्मिंग्स (pat cummins) जिन्होंने इस मैच में 56 रनों धुंआधार पारी तो खेली ही साथ ही आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी ठोक दिया (fatest fifty in ipl history).


Ipl me sabse tej fifty | fatest fifty in ipl

पैट कम्मिन्स (pat cummins) ने ये हाफ century मात्र 14 गेंदों में जड़कर केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो चलिए इसी मौके देखते है उन टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज half century लगाई है।

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक | latest fifty in ipl history

1. पैट कम्मिन्स (pat cummins)

Kkr बनाम mi 2022 के 14वें मुकाबले में कम्मिंग्स ने मात्र 15 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली इस मैच में इस बल्लेबाज़ ने 6 छक्के व 4 चौके जमाये. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 373 से ज्यादा का रहा. कम्मिंग्स ने मात्र 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पुरा किया।

2. केएल राहुल ( kl rahul)

Ipl me sabse tej fifty | fatest fifty in ipl

इस लिस्ट में नंबर 2 पर मौजूद है वर्तमान समय में लुखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल जो पैट कम्मिंग्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर ही है. केएल राहुल भी आईपीएल में मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके है. आईपीएल 2018 में राहुल ने पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ एक मैच में 14 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी. राहुल ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 4 छक्के जमाये थे और इनका स्ट्राइक रेट 364 से ज्यादा का रहा था।

3. यूसुफ पठान (yusuf pathan)

Ipl me sabse tej fifty | fatest fifty in ipl

इस लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद है यूसुफ पठान. भले ही पठान वर्तमान समय मे आईपीएल ने सक्रिय न हो लेकिन आईपीएल की शुरुआत में पठान का नाम सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में गिना जाता था. आईपीएल 2014 में कोलकाता व हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन में एक मैच खेला गया था. इस मैच में यूसफ ने मात्र 22 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 

इस मैच में यूसफ ने 7 छक्के व 5 चौके लगाए थे. जिस दौरान इन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 15 गेंदों में पूरा कर दिया था. इस मैच में यूसुफ का स्ट्राइक रेट 400 से ज्यादा का रहा था।


ये भी पढ़ें - आज आईपीएल में किसका मैच है


ये भी पढ़ें - कल का आईपीएल मैच कौन जीता 


4. सुनील नारायण (sunil narine)

Ipl me sabse tej fifty | fatest fifty in ipl

आईपीएल 2017 में kkr व rcb के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया जिसने rcb ने कोलकाता के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में कोलकाता की तरफ से नारायण बतौर सलामी बल्लेबाज उतने और मात्र 17 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली.

सुनील ने मात्र 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जिसने इन्होंने 6 चौके व 4 छक्के जड़े. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 317 का रहा।

5. सुरेश रैना (suresh raina)

Ipl me sabse tej fifty | fatest fifty in ipl

और आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (fatest half century in ipl) वाले 5वें बल्लेबाज़ है सुरेश रैना जिन्होंने काफी लंबे समय तक चैन्नई टीम के लिए खेला. आईपीएल 2014 में रैना ने पंजाब के खिलाफ एक मैच में 25 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. रैना अपनी इस तूफानी पारी ने 12 चौके व 5 छक्के जड़े थे. रैना मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 348 के आसपास का रहा था।

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लिस्ट | latest fifty in ipl list

1. पैट कम्मिन्स - 14 गेंद

2. केएल राहुल - 14 गेंद

3. यूसुफ पठान - 15 गेंद

4. सुनील नारायण - 15 गेंद

5. सुरेश रैना - 16 गेंद

ये थे आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी (ipl me sabse tej fifty) लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़. इस लिस्ट में केएल राहुल व पैट कम्मिन्स संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद है जिन्होंने इस लीग में मात्र 14-14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें