Kal kiska match hai ipl 2022 (कल किसका मैच है आईपीएल 2022) - क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाली आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है जिसका पहला मैच में कोलकाता व चैन्नई के बीच खेला गया था जिसमें कोलकाता टीम विजय ही रही थी.
अब तक आईपीएल 2022 के 50 से ज्यादा मैच खेले जा चुके है. कल यानी सोमवार को इस सीजन का 56वां मैच खेला जाएगा. तो चलिए जानते है kal kiska match hai ipl 2022 (कल किसका मैच है आईपीएल 2022) में।
कल किसका मैच है आईपीएल 2022 | kal kiska match hai ipl 2022 | ipl mein kal kiska match hai
MI बनाम KKR
कल का आईपीएल मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस व श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला होगा.
MI vs KKR head to head record
बात की जाए mumbai vs kolkata head to head records की तो ये दोनों टीमें अब तक आईपीएल एक इतिहास में 30 बार एक-दूसरे से भिड़ी है जिसमें में 22 बार मुम्बई टीम जीती है जबकि मात्र 08 बार कोलकाता टीम को जीत मिली है।
कुल मैच - 30
मुम्बई ने जीते - 22
कोलकाता ने जीते - 08
ये भी पढ़ें - आज आईपीएल में किसका मैच है 2022
ये भी पढ़ें - कल का मैच कौन जीता आईपीएल 2022
कल का आईपीएल मैच कब शुरू होगा
बात की जाए कल का आईपीएल मैच कब शुरू होगा तो कोलकाता बनाम मुम्बई मैच भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे से शुरू होगा।
कल का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा
Kkr vs mi मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकाडेमी में खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 की अंक तालिका | ipl 2022 point table
यदि अंक तालिका आईपीएल 2022 में कोलकाता व मुंबई टीम की स्थिति पर नजर डाले तो कोलकाता टीम 11 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है जबकि मुम्बई ने 10 में से 2 मैच जीते है और 4 ही अंक के साथ आखिरी स्थान पर है।
आज का आईपीएल मैच -
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि कल किसका मैच है आईपीएल 2022 (kal kiska match hai ipl 2022). क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें