IPL 2022 RR बनाम RCB - राजस्थान की पहली हार, dinesh karthik की तूफानी पारी में उड़ी RR

आज आईपीएल 2022 में 13वां मुकाबला RR बनाम RCB मुम्बई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत rcb ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. ये rcb की आईपीएल 2022 में दूसरी जीत है जबकि राजस्थान की इस सीजन में पहली हार चलिये जानते है कैसा रहा पूरा मैच का हाल -

RR बनाम RCB dinesh karthik


RR बनाम RCB में टॉस कौन जीता

जब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन व बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैदान पर टॉस के लिए उतरे तो टॉस आया बैंगलोर टीम के पक्ष में और कप्तान डुप्लेसिस में पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

राजस्थान ने बनाये 169 रन

RR बनाम RCB | dinesh karthik

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत तो अच्छी नही रही और टीम ने मात्र 6 रनों पर है सलामी बल्लेबाज यशयवी जायसवाल का विकेट खो दिया. लेकिन दूसरे छोर पर जोस बटलर टिके रहे. इसके बाद पद्दीकल ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए. जबकि कप्तान संजू सैमसन मात्र 8 रन  बनाकर चलते बने.

जोस बटलर का साथ दिया शिमरॉन हेतमायर ने जहां एक ओर हेतमायर ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए तो जोस बटलर ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेली और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद लौटे. हालाकिं इस मैच में बटलर को 7वें ओवर में दो बार जीवनदान भी मिला था इस तरह RR ने 3 विकेट पर निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बना डाले.

RCB को मिला 170 रनों का लक्ष्य

राजस्थान द्वारा दिये गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए rcb की शुरुआत काफी कमजोर दिखी. सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस 29 रन व अनुज रावत 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम की हालत और खराब होती दिखी.

RR बनाम RCB | dinesh karthik

नंबर 3 पर पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए तो डेविड विली खाता भी नही खोल पाए. इसके बाद रथरफोर्ड भी 5 रन बनाकर चलते बने. इस तरह rcb ने 87 रनों पर ही अपने शीर्ष 5 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए.

शाबाज़-दिनेश ने किया कमाल

इनके बाद आया मैच का टर्निंग पॉइंट क्रीज पर आई शाहबाज़ अहमद व दिनेश कार्तिक की जोड़ी. इस जोड़ी ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने शुरू किए. बिना एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले शाहबाज़ अहमद ने इस मैच में 26 गेंदों में 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. वही दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके।

दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) रहे मैच के हीरो

जहां राजस्थान ने 87 रनों पर rcb के 5 विकेट गिरा दिए थे वही छठा विकेट गिरने तक rcb का स्कोर 154 रन पहुच चुका था. और ये मैच पूरी तरह राजस्थान के हाथों से जा चुका था. जिसमे अहम योगदान रहा दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) का. कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंदों में 44 गेंदों की धुंआधार पारी खेली जिसमे इन्होंने 7 चौके व 1 छक्का जमाया. कार्तिक के इस प्रदर्शन ने राजस्थान के मुंह से ये मैच छीन लिया. जिनके लिए इन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें