GT बनाम SRH ipl 2022 | hardik pandya 100 sixes in ipl - आज यानी 11 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटंस(GT) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद(SRH) आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हैदराबाद ने जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए है. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya).
पड्या ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे पंड्या ने 1 छक्का भी जड़ा इसी छक्के के साथ हार्दिक ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए है और साथ ही हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है चलिये जानते है क्या है वो रिकॉर्ड।
हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
1. हार्दिक पांड्या - 1046 गेंद
2. ऋषभ पंत - 1224 गेंद
3. यूसुफ पठान - 1313
4. युवराज सिंह - 1336
आपको बता दे आईपीएल में सबसे ज्यादा तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत थे जिन्होंने आईपीएल में 100 छक्के लगाने के लिए 1224 गेंदे खेली थी लेकिन हार्दिक ने ये कारनामा मात्र 1046 में करके ऋषभ का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अब इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या, दूसरे पर ऋषभ पंत है. जबकि तीसरे पायदान पर यूसुफ पठान जिन्होंने 1313 गेंदे व चौथे नंबर पर युवराज सिंह जिन्होंने 100 छक्के जड़ने के लिए 1336 गेंदे खेली है।
रसेल-गेल के बाद बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
इसके अलावा बात की जाए आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आंद्रे रसेल का आता है जिन्होंने ये कारनामा करने के लिए मात्र 657 गेंदे ली है
जबकि दूसरे नंबर पर यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल है जिन्होंने आईपीएल में 100 छक्के जड़ने के लिए 943 गेंदों का सामना किया. जबकि अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने 100 छक्के 1046 गेंदों में लगाये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें