Fastest 100 sixes in ipl (आईपीएल में सबसे तेज 100 सिक्स) - 11 अप्रैल को गुजरात (gt) बनाम हैदराबाद (srh) के बीच आईपीएल 2022 के 21वां मुकाबला नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
Gt बनाम srh मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे 1 छक्का भी शामिल था इसी के साथ हार्दिक ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिये. और आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चलिये इसी मौके पर जानते है आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के (ipl me sabse tej 100 sixes) जड़ने वाले बल्लेबाज़ कौन है।
आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के | fastest 100 sixes in ipl
1. आंद्रे रसेस
कोलकाता टीम के खतरनाक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. रसेल ने आईपीएल में अपने 100 छक्के मात्र 657 गेंदों में पूरे कर लिए थे।
2. क्रिस गेल
छक्के जड़ने की बात हो और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का नाम न आये ऐसा तो हो ही नही सकता. गेल इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है गेल ने अपनी में 100 छक्के लगाने के लिए 943 गेंदों का सामना किया था।
3. हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2022 में अब इस लिस्ट में एक नया भी शामिल हो गया है वो हार्दिक पंड्या. इस भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने 100 छक्के पूरे करने के लिए आईपीएल में 1046 गेंदे खेली है।
4. किरोन पोलार्ड
हार्दिक के पूर्व टीम खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. पोलार्ड ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए 1094 गेंदे ली थी।
5. ग्लेन मैक्सवेल
लिस्ट में अगला नाम ग्लेन मैक्सवेल का आता है मैक्सवेल ने 1118 गेंदों में अपने 100 छक्के पूरे किए थे।
ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
6. ऋषभ पंत
दिल्ली टीम के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है. पंत 1224 गेंदों में अपने 100 आईपीएल छक्के पूरे किए थे।
7. यूसुफ पठान
लिस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है. पठान ने आईपीएल में 100 छक्के जड़ने का कारनामा 1313 गेंदों में किया था।
8. युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में आठवे नंबर पर है युवी ने आईपीएल में 100 लगाने के लिए कुल 1336 गेंदे खेली थी।
9. जोस बटलर
राजस्थान टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर ने आईपीएल में 100 लगाने के लिए 1431 गेंदे खेली।
10. ड्वेन स्मिथ
आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के (fastest 100 sixes in ipl) लगाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है ड्वेन स्मिथ जिन्होंने 100 छक्के 1481 गेंदों में लगाये।
Fastest 100 sites in ipl list
ये थे आईपीएल में सबसे तेज 100 (ipl me sabse tej 100 six) लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज जिसने सबसे पहला नाम आंद्रे रसेल का है जिन्होंने मात्र 657 गेंदों में 100 आईपीएल छक्के जड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें