virat kohli 100 test - देखे विराट कोहली के पहले टेस्ट मैच में कैसी थी टीम इंडिया | team india in virat kohli first test match

Virat kohli first test match - 4 मार्च से india vs sri lanka test series 2022 की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से 08 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा. आपको बता दे ये मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद ही खास है क्योंकि ये मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा इसी के साथ विराट 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12 भारतीय बन जाएंगे.

विराट ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए की थी. जब से लेकर अब तक टीम इंडिया पूरी तरह से बदल चुकी है तो चलिए जानते है विराट कोहली के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी थी (team india playing 11 in virat kohli first test match)

विराट कोहली के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया | team india in virat kohli first test match

team india in virat kohli first test match


1. अभिनव मुकुंद
इस मैच में मुकुंद अभिनव बतौर सलामी बल्लेबाज खेले थे. मुकुंद ने भारत की पहली पारी में 75 गेंदों में मात्र 25 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए 11 ही रन बनाए थे।

2. मुरली विजय
मुरली विजय इस मैच में दूसरी सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे. मुरली ने पहली पारी में 11 गेंदों में 8 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी बिना खाता खोले ही 0 पर आउट हो गए थे।

3. राहुल द्रविड़ 
राहुल द्रविड़ का virat kohli first test match में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. राहुल ने पहली पारी में 67 गेंदों में 40 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

4. वीवीएस लक्ष्मण
इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये थे very very स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण जिन्होंने इस मैच की पहली पारी में 12 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में बिना रन बनाए ही 0 पर पवेलियन लौट गए थे।

5. विराट कोहली
Virat kohli first test match में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और कुछ खास नही कर पाए थे. इन्होंने पहली पारी में 10 गेंदों में मात्र 4 रन जबकि दूसरी पारी में 54 गेंदों में 15 रन बनाए थे।


6. सुरेश रैना
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत की पहली पाती में 115 गेंदों में 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. रैना ने इस मैच की दूसरी पारी में 27 रन बनाए थे।

7. एमएस धोनी (कप्तान)
एम एस धोनी इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान थे धोनी पहली पारी में 0 पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में भी मात्र 16 ही रन बनाए थे।

8.हरभजन सिंह
इस मैच में हरभजन सिंह बतौर मुख्य गेंदबाज़ खेल रहे थे लेकिन इनका प्रदर्शन बल्ले से काफी शानदार रहा था भज्जी ने पहली पारी में 74 गेंदों में तेज तर्रार 70 रन बनाए थे हालांकि दूसरी पारी में मात्र 5 रन ही  बना सके थे. इसके अलावा भज्जी ने पहली पारी में 2 विकेट व दूसरी पारी में 1 विकेट भी लिया था।

9. प्रवीण कुमार
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इस मैच में कुल 6 विकेट चटकाए. प्रवीण ने पहली पारी में 3  व दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिये।

10. अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी इस मैच में गेंदबाज़ के रूप में खेल रहे थे अमित मिश्रा ने पहली पारी 2 व दूसरी पारी में भी 2 विकेट हासिल किए।

11. इशांत शर्मा
इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था इन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया जबकि दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिये।

पहले टेस्ट में विराट ने बनाये थे इतने रन | virat kohli first test match score

  • पहली पारी - 4 रन
  • दूसरी पारी - 15 रन 
वेस्टइंडीज के खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कुछ खास नही कर पाए थे. विराट भारत की पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में मात्र 4 ही रन बना पाए थे. इसके बाद भारत की दूरी पारी में भी विराट ने 52 गेंदों में मात्र 15 ही रन बना सकते थे.

कैसा रहा मैच का हाल | match ka result

team india in virat kohli first test match


बात करे virat kohli first test match का परिणाम क्या रहा था तो भारत ने ये मैच 63 रनों से जीत था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 246 रन बनाए थे. ,जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 173 रनों पर ही ढेर हो गए थी. और भारत को पहली पारी में 73 रनों की बढ़त मिली.

73 रनों की लीड के साथ उतरी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए. जिसके जवाब ने वेस्टइंडीज टीम 262 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 63 रनों से जीत लिया. 

इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे राहुल द्रविड़ जिन्होंने पहली पारी ने 40 रन व दूसरी पारी में 112 रनों की शतकीय पारी खेली।

 
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें