Rcb vs kkr head to head record in ipl - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल की सबसे पुरानी टीमें है जो आईपीएल की शुरुआत से ही इस लीग में खेल रही है. जहाँ एक और कोलकाता 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है तो rcb टीम को आज भी अपने पहले खिताब का इंतज़ार है.
आईपीएल के इतिहास में अब तक कई बात कोलकाता व बैगलोर एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है और आईपीएल 2022 भी फिरसे एक बार दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है ये मैच 30 मार्च बुधवार को खेला जाएगा चलिये एक नज़र डालते बैंगलोर-कोलकाता टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड (rcb vs kkr head to head record) कैसा है देखें कौनसी टीम है किसपर भारी.
ये भी पढ़ें - RCB का अगला मैच कब है 2022
ये भी पढ़ें - KKR का अगला मैच कब है 2022
आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड | RCB Vs KKR Head To Head Record
बात की जाए बैंगलोर वस कोलकाता की तो दोनों ही टीम आईपीएल की काफी मजबूत टीम है जिसमें से कोलकाता तो 2 बार आईपीएल विजेता भी बन चुकी है. और इन दोनों टीमों के head to head रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक rcb और kkr के बीच कुल 29 मैच खेले गए है.
जिसमें से कोलकाता ने 16 मैच जीते है जबकि बैंग्लोर टीम 13 ही मैच जीत पायी है.
कुल मैच - 29
बैंगलोर ने जीते - 13
कोलकाता ने जीते - 16
ये था rcb vs kkr head to head record जिसके अनुसार तो कोलकाता टीम बैंगलोर पर भारी दिख रही है. अब दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 मैचों में से कोलकाता ने 16 जीते है जबकि बैंग्लोर 13 ही मैच जीत सकी है. Rcb vs kkr अगले मैच में देखना दिलचस्प होगा क्या कोलकाता अपने इस रिकॉर्ड को कायम रख पाती है ये बैंगलोर टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारने में कामयाब होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें