आईपीएल 2022 - rcb के 7वें कप्तान बने फाफ डु प्लेसिस, देखें rcb captains list 2008-2022

RCB team captains list 2008 to 2022 - पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में विराट कोहली द्वारा royal challengers banglore (rcb) की कप्तानी छोड़ने के बाद सभी की निगाहें आरसीबी टीम के नए कप्तान पर थी जिसपर से अब पर्दा उठ चुका है शनिवार को आरसीबी  ने फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2022 के लिए टीम का नया कप्तान चुन लिया है।

Rcb team captains list 2008 to 2022


आपको बता दे डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7वें कप्तान है इससे पहले 6 खिलाड़ी आरसीबी टीम की कप्तानी कर चुके है तो चलिए जानते है आरसीबी के कप्तानों की पूरी लिस्ट (royal challengers banglore team captains list 2008 to 2022).

आरसीबी के कप्तानों की लिस्ट | RCB team captains list

1. राहुल द्रविड़ (आईपीएल -2008)
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस सीजन rcb team के कप्तान थे टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़. लेकिन राहुल द्रविड़ का इस सीजन बतौर कप्तान प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा.
राहुल ने आसीबी के लिए 14 मैचों में कप्तानी की जिसमे से टीम मात्र 4 ही मैच जीत सकी जबकि 10 मैचों में टीम को हार मिली. राहुल का इस सीजन जीत प्रतिशत 28.57 का रहा था।

2. केविन पीटरसन (आईपीएल-2009)
आईपीएल-2009 में आरसीबी के कप्तान बनाये गए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन जिन्होंने टीम के लिए मात्र 6 ही मैचों में कप्तानी की जिसमे से टीम ने 2 मैच जीते व 4 हारे. इनका जीत प्रतिशत 33.33 रहा था इसके बाद इन्हें बीच सीजन से ही कप्तानी से हटा दिया गया।

3. अनिल कुंबले (आईपीएल-2009 से 2010)
आईपीएल 2009 में केविन पीटरसन से कप्तानी लेकर अनिल कुंबले को सौंपी गई. इसके बाद साल 2010 में भी अनिल कुंबले है आरसीबी के कप्तान रहे. इनकी कप्तानी में टीम ने कुल 35 मैच खेले जिसमे से 19 मैचों में जीत हासिल हुई जबकि 16 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा.
कुंबले का आईपीएल में जीत प्रतिशत 54.36 का रहा है और इनकी ही कप्तानी में (2009) आसीबी टीम फाइनल तक पहुची थी।

Rcb team captains list 2008 to 2022



4. डेनियल विटोरी (आईपीएल-2011 से 2012)
साल 2011 व 2012 में न्यूजीलैंड टीम के डेनियल वेटोरी को आरसीबी ने अपना कप्तान चुना. इनकी कप्तान में टीम ने कुल 28 मैच खेले जिसमे से टीम को 15 मैचों में जीत मिली जबकि 13 मैचों में हार.
विटोरी की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2011 में फाइनल तक का सफर भी तय किया. इनका बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 53.57 का रहा है।


5. विराट कोहली (आईपीएल-2011 से 2021)
सबसे लंबे समय तक आसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली. जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 140 मैचों में कप्तानी की है. विराट साल 2011 से इस टीम की कप्तानी कर रहे थे कुछ खास मौकों पर.
लेकिन आईपीएल - 2013 से विराट आसीबी टीम के फुलटाइम कप्तान बने. इनकी कप्तानी में टीम ने 140 मैचों में से 64 मैच जीते व 69 मैच हारे जबकि 3 मैच टाई व 4 मैच बिना परिणाम के रहे. इनका जीत प्रतिशत 48.51 का रहा.

6. शेन वाटसन (आईपीएल-2017)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन ने भी आरसीबी टीम की कप्तानी की है साल 2017 में वाटसन ने 3 मैचों में इस टीम की कप्तानी की जिसमें से 1 जीता व 2 हारे.

RCB team captains list 2008 to 2022

1. राहुल द्रविड़ (2008)
2. केविन पीटरसन (2009)
3. अनिल कुंबले (2009 से 2010)
4. डेनियल विटोरी (2011 से 2012)
5. विराट कोहली (2011 से 2021)
6. शेन वाटसन (2017)
7. फाफ डु प्लेसिस (2022)

ये थे आईपीएल इतिहास में RCB टीम के कप्तानों की लिस्ट (rcb team captains list) अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 6 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके है जबकि आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस को RCb का 7वां कप्तान चुना गया है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें