आरसीसीबी का अगला मैच कब है (rcb ka agla match kab hai 2022) - 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है ये आईपीएल के 15वां सीजन है आईपीएल 2022 का 72वां मैच 25 माई बैंगलोर व लखनऊ के बीच खेला गया जो बैंग्लोर का इस सीजन में 15वां मैच था. इस मैच में RCB 14 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
इस मैच में rcb ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम 193/6 रन ही बना सकी. तो चलिये जानते है आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम में से एक RCB का मैच कब है (rcb ka match kab hai).
आरसीबी का मैच कब है | rcb ka match kab hai 2022 | rcb ka agla match kab hai
आईपीएल 2022 में Rcb अपना अगला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम 27 मई को खेला जाएगा. ये मैच सीजन का 73वां मैच मैच होगा.
- Rcb का अगला मैच - 27 मई 2022
- विरोधी टीम - राजस्थान रॉयल्स (RR)
जैसा कि गौरतलब है rcb अपना पिछला मैच लखनऊ के खिलाफ जीत चुकी है. राजस्थान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर rcb इस सीजन गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच खेलना.
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
कैसा है RCB vs GT head to head record
बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास ही सबसे पुरानी टीमों में से है दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए है जिसमे से 13 मैच rcb ने जीते जबकि 11 मैच राजस्थान ने जीते है जबकि 3 मैच ऐसे भी रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला।
कुल मैच - 27
बैंग्लोर ने जीते - 13
राजस्थान ने जीते - 11
Rcb vs pbks match - पंजाब ने 54 रनों से जीता।
RCB vs CSK Match - rcb ने 13 रनों से जीता।
Rcb vs Lsg match - rcb ने 18 रनों से जीता
RCB vs MI Match - rcb ने 7 विकेट से जीता।
उम्मीद है ये लेख पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा RCb टीम का अगला मैच कब है 2022 (rcb team ka agla match kab hai 2022). Rcb अपना अगला मैच gt के खिलाफ 19 मई 2022 को खेलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें