Test cricket में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज | most 150 score in test

Most 150+ score in test cricket - वर्तमान समय मे इंग्लैंड टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहाँ दोनों टीमो के बीच दूसरा टेस्ट मैच किंग्स्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाज़ कर रहे है और अभी तक इंग्लैंड टीम 7 विकेट के नुकसान पर 500 रन बना चुकी है.

Most 150+ score in test cricket

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट ने 316 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ जो रुट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ की पारी खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए है. आज हम ऐसे है टॉप-4 बल्लेबाज़ों के बारे में जानने है जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़

1. जो रुट (12)

इंग्लैंड टीम के वर्तमान कप्तान जो रुट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रनों की पारी खेल इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. रुट ने 12वीं बार टेस्ट में 150 प्लस का स्कोर बनाया है.

रुट के टेस्ट कैरियर की बात करे तो इन्होंने अभी 116 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 49.67 की औसत से 9875 रन बनाए है इनके नाम टेस्ट क्रिकेट अभी तक 25 शतक व 53 अर्धशतक है।

ये भी पढ़ें - भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

2. विराट कोहली (10)

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 बार 150+ का स्कोर बनाया है. विराट ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में 49.96 की औसत से 8043 रन बनाए है इनके नाम टेस्ट में 27 शतक व 28 अर्धशतक है।

3. स्टीव स्मिथ (08)

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ मौजूद है. स्मिथ ने अब तक 84 टेस्ट मैचों में 60.11 की शानदार औसत से 7934 रन बनाए है. इन्होंने अब तक इस फॉरमेट में 27 शतक व 35 अर्धशतक जमाये है. स्मिथ ने टेस्ट में 8 बार एक पारी में 150+ का स्कोर बनाया है।

4. केन विलियमसन (08)

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस लिस्ट में शामिल है. विलियमसन ने अब तक 86 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 53.78 की औसत से 7272 रन बनाए है. विलियमसन अब तक टेस्ट में 24 शतक व 33 अर्धशतक जड़े है. विलियमसन भी टेस्ट क्रिकेट में 8 बार एक पारी में 150 से ज्यादा का स्कोर बना चुके है।

Most 150+ score in test cricket list

1. Jo root - 12

2. Virat kohli - 10

3. Steve smith - 8

4. Kane Williamson - 8

बात की जाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है तो इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट ने 153 रनों की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. जो रुट अब तक 12 बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 150+ का स्कोर बना चुके है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें