आईपीएल 2022 का पहला मैच कब है (ipl 2022 ka pehla match kab hai) - बात की जाए वर्तमान समय की सबसे पसंदीदा टी20 लीग की तो भारत मे खेली जाने वाली आईपीएल टी20 लीग का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है जिसकी शुरुआत साल 2008 से हुई थी.
आईपीएल हर साल नए सीजन के साथ नया रोमांच लेकर आता है इस साल यानी 2022 में आईपीएल के 15वां सीजन खेला जाएगा. जो हर साल की तरह इस साल भी काफी रोमांचक होने वाला है. इसकी शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2022 के पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो चलिए जानते आईपीएल का पहला मैच कब है 2022 (ipl ka pehla match kab hai 2022)
आईपीएल 2022 का पहला मैच कब है | ipl 2022 ka pehla match kab hai
तो आपको बता दे आईपीएल 2022 का पहला मैच धोनी की अगुवाई वाली टीम चैन्नई सुपर किंग व श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता के बीच खेला जाएगा. Ipl 2022 ka pehla match 26 मार्च को खेला जाना है और इसी दिन से आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा | ipl match kitne bje shuru shuru hoga
बात की जाए आईपीएल का पहला मैच 2022 कब शुरू होगा तो csk vs kkr के बीच ये मुकाबला शाम को 7.30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल मैच कहा खेला जाएगा | ipl match kaha khela jayega
Call vs kkr के बीच आईपीएल 2022 का शुरुआती मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार का आईपीएल पूरी तरह भारतीय मैदानों पर ही होना है।
चैन्नई बनाम कोलकाता में से कौनसी टीम है भारी | csk vs kkr head to head record
कुल मैच - 26
चैन्नई ने जीते - 17
कोलकाता ने जीते - 08
बिना परिणाम रहे - 01
CSL vs kkr के बीच आईपीएल में head to head record की बात की जाए तो दोनों ही टीम 26 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुकी है जिसमे से चैन्नई ने 17 मैच जीते है और कोलकाता मात्र 8 ही मैच जीत सकी है. जबकि एक मैच बिना परिणाम के भी रहा है।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा आईपीएल 2022 का पहला मैच कब है (ipl 2022 ka pehla match kab hai) जो 26 मार्च 2022 को चैन्नई व कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें