भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडी | 100 test matches played for india

100 test matches played for india - जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय में भारतीय टीम श्रीलंका की मेजबानी कर रही है जिसमें 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की. अब 4 मार्च से india vs sri lanka test सीरीज की शुरुआत होगी. 

100-test-matches-played-for-india

Ind vs sl test सीरीज का पहला मैच विराट कोहली के लिए बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि ind vs sl test 2022 में virat kohli 100 test match मैच खेलने वाले है. विराट कोहली भारत के लिए 100 test match खेलने वाले 12वें बल्लेबाज़ बन जाएंगे. तो चलिये जानते है उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो विराट से पहले भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके है।

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी | 100 test matches played for india

1. सचिन तेंदुलकर 
क्रिकेट भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले ही खिलाड़ी नही बल्कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ है. सचिन ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 200 मैच खेले है.
जिसमे इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 15921 व सबसे ज्यादा 51 शतक है. इसके अलावा सचिन ने गेंदबाज़ी करते हुए 46 विकेट भी हासिल किए है।

2. राहुल द्रविड़ 
100-test-matches-played-for-india


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़. इन्होंने भारत के लिए 163 टेस्ट मैच खेले है जिसमें इन्होंने 52.67 की औसत से 13000 से ज्यादा रन बनाए है. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक है व द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर में मात्र 1 विकेट हासिल किया है।

3. वीवीएस लक्ष्मण
100-test-matches-played-for-india


तीसरे पायदान पर है भारत के लिए very very special कहे जाने वाले वीवीएस लक्षमण जिन्होंने साल 1996 से 2012 के दौरान भारत के लिए कुल 134 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें इनके नाम 17 शतक समेत 45.67 की औसत से 8781 रन बनाए है व मात्र 2 विकेट भी प्राप्त किये है।

4. अनिल कुंबले
100-test-matches-played-for-india


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ों में शुमार अनिल कुंबले इस लिस्ट में भी टॉप-5 में शामिल है. कुंबले ने साल 1990 से 2008 के दौरान कुल 132 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे इन्होंने 619 विकेट चटकाए है. इसके अलावा जम्बो ने बल्ले से 2500 से ज्यादा रन भी बनाये है।

5. कपिल देव
100-test-matches-played-for-india


पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव ने भारत के लिए 131 मैच खेले है जिसमें इनके नाम 434 विकेट है. कपिल का गेंद के अलावा बल्ले से प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है इन्होंने बतौर बल्लेबाज़ 31.56 की औसत से 5248 रन भी बनाये है जिसमें 8 शतक भी शामिल है।



6. सुनील गावस्कर
पूर्व सलामी बल्लेबाज अपने समय के स्टार बल्लेबाज कहे जाते थे. इन्होंने 1971 से लेकर 1987 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला. जिस दौरान इन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले जिसमे इनके नाम 51.56 की औसत से 10000 से ज्यादा रन है. इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 34 शतक जड़े है।

7. दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर ने भारत केलिए 116 टेस्ट मैच खेले है जिसमें इन्होंने 42.78 की औसत व 17 शतक समेत 6868 रन बनाए।

8. सौरव गांगुली
टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान माने जाने वाले सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने भारत के लिए कुल 113 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे इन्होंने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए है. दादा ने टेस्ट में 16 शतक जड़े व इसके अलावा गेंद से 32 विकेट भी चटकाए।

9. इशांत शर्मा
लिस्ट में अगला नाम है तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जिन्होंने भारत के लिए साल 2007 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला और साल 2021 तक कुल 105 मैच खेलकर आज भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय है. इशांत अब तक 311 विकेट ले चुके है।

10. हरभजन सिंह
स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले है जिसमें इन्होंने 417 विकेट प्राप्त किये है. गेंद के साथ भज्जी ने बल्ले से भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. इन्होंने 2200 से ज्यादा रन बनाए है व ये टेस्ट में 2 शतक भी जमा चुके है।

11. वीरेंद्र सहवाग
100 test matches for india के लिए आखिरी खिलाड़ी है पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग. इन्होंने ने भी भारत के लिए 103 ही मैच खेले है सहवाग ने साल 2001 में अपना पहला टेस्ट खेला व 2013 में आखिरी मैच. सहवाग ने 49.36 की औसत से 8503 रन बनाए है. सहवाग के नाम टेस्ट में 23 शतक लगाए है. इसके अलावा 40 विकेट भी लिए है।

भारत के लिए 100 टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ी | 100 test matches played for india player list

1. सचिन तेंदुलकर - 200 मैच
2. राहुल द्रविड़ - 163 मैच
3. वीवीएस लक्ष्मण - 134 मैच
4. अनिल कुंबले - 132 मैच
5. कपिल देव - 131 मैच
6. सुनील गावस्कर - 125 मैच
7. दिलीप वेंगसरकर - 116 मैच
8. सौरव गांगुली - 113 मैच
9. इशांत शर्मा - 105 मैच
10. हरभजन सिंह - 103 मैच
11. वीरेंद्र सहवाग - 103 मैच

ये थे भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी (100 test matches played for india) अभी तक मात्र 11 ही भारतीय ये कारनामा कर पाए है और बहुत जल्द इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल होने वाला है| 
 
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें