टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड (T20 cricket)- टी20 शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल काम माना जाता है. क्योंकि इस फॉरमेट में एक टीम के बल्लेबाज़ों के लिए मात्र 20 ओवर होते है खेलने के लिए और इन सीमित ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश होती है.
जिसके चलते बल्लेबाज़ बड़े शॉर्ट्स खेलते है जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों के आउट होने का जोखिम भी बढ़ जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी टी20 क्रिकेट में कई बल्लेबाज़ शतक जमा चुके है. इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा शतक की बात करे तो भारत के रोहित शर्मा इस छोटे फॉरमेट में 4 शतक जमा चुके है जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल व न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो भी 3-3 शतक अपने नाम कर चुके है।
लेकिन आज हम बात करने वाले है उन बल्लेबाज़ों की जो अब तक टी20 इंटरनेशनल के काफी मैच खेल चुके है लेकिन अभी तक शतक नही लगा सके. अब लगता है इन खिलाड़ियों को अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा देना चाहिए।
5. शिखर धवन
भारतीय बल्लेबाज शिखर टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते है और इस फॉरमेट में सलामी बल्लेबाज के पास सबसे अच्छा मौका होता है रन बनाने का क्योंकि वो पारी की शुरुआत करते है.
शिखर ने अब तक 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लिए है जिसकी 66 पारियों में 27.67 के साधारण औसत से 1759 रन बनाए है. धवन इन 68 मैचों में सलामी बल्लेबाज होते हुए भी शतक नही लगा सकते है. हालांकि धवन ने 11 अर्धशतकीय पारी खेली है. और इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर 92 रन है. जबकि शिखर के नाम आईपीएल में 2 शतक है।
4. केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्तमान समय के सबसे उम्दा बल्लेबाज़ों में गिने जाते है लेकिन इसके वाबजूद भी ये अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक नही जड़ पाए.
विलियमसन अभी टी20 मैच खेल चुके जिसकी 72 पारियों में 32.67 की ठीक ठाक औसत से 2000 से ज्यादा रन बना चुके है. केन ने इस फॉरमेट में 14 अर्धशतक भी जड़े है लेकिन शतक जड़ने का कारनामा नही कर पाए. इनका टी20 में हाईएस्ट स्कोर 95 रन है।
ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़
3. विराट कोहली
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली तीनों ही फॉरमेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाते टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी ये एकमात्र बल्लेबाज़ है जिनका बल्लेबाज़ी औसत 50 से ज्यादा का है.
विराट अब तक 96 मैचों की 88 पारियों में 51.56 के जबरदस्त औसत से 3244 रन बना चुके है. लेकिन विराट को अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने पहले शतक का इंतजार है. हालाकिं विराट आईपीएल जैसी लीग में 5 शतक जड़ चुके है. विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 29 बार 50+ की पारी खेली है लेकिन इनमें से एक भी पारी को शतक के तब्दील नही कर पाए इनके इस फॉरमेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है।
2. इयोन मोर्गन
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन सीमित ओवर क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज़ माने जाते है. ये उन गिने चुने खिलाड़ियों में से है जो 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके है. लेकिन इतने मैच खेलने के बाद भी मॉर्गन इस फॉरमेट में अभी तक अपना पहला शतक नही जड़ पाए है।
मॉर्गन ने 115 मैचों की 107 पारियों में लगभग 29 की औसत से 2458 रन बनाए है. मॉर्गन ने इस छोटे फॉरमेट ने 14 अर्धशतकीय पारी तो खेली है लेकिन शतक तक नही पहुच पाए. मॉर्गन का हाईएस्ट स्कोर 91 रन है।
1. शोएब मलिक
ये वो बल्लेबाज़ जिनके टी20 कैरियर देख कर लगता है कि इनके नाम एक शतक तो होना ही चाहिए था. पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक साल 2006 से 2021 तक कुल 124 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जो इस फॉरमेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज़ द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच है.
शोएब ने 124 मैचों की 111 पारियों में 31.34 की औसत से 2435 रन बनाए है. मालिक के नाम इस फॉरमेट में 9 अर्धशतक तो है लेकिन एक भी शतक नही है।
आपको बता दे शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम है ये पाकिस्तान सुपर लीग, कैरिबियन लीग जैसी बड़ी टी20 लीग में भी काफी मैच खेले है. शोएब के टी20 कैरियर की बात करे तो इन्होंने कुल मिलकर 470 टी20 मैच खेले हैं जिसमे 11000 से ज्यादा रन भी बनाये है. शोएब ने अपने टी20 कैरियर में 70 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन्होंने अपने टी20 कैरियर एक भी शतक नही जड़ा।
ये थे टी20 क्रिकेट में वो 5 बेहतरीन बल्लेबाज़ जो कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक नही जड़ सके और इनके टी20 कैरियर के देख कर लगता है कि इनके नाम एक शतक तो होना ही चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें