Rohit sharma record against west indies - 06 फरवरी से भारत व वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये सीरीज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा एक सामान्य खिलाड़ी नही बल्कि बतौर कप्तान खेलने वाले है.
वैसे तो रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार है. रोहित ने अब तक विंडीज़ के खिलाफ कुल 33 वनडे खेले है जिसकी 31 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 60.56 की शानदार औसत व 91.51 के स्ट्राइक रेट से 1523 रन बनाए है. रोहित अब तक विंडीज़ के खिलाफ वनडे में 3 शतक व 11 अर्धशतक जमा चुके है।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा है और इन्होंने इस टीम के खिलाफ कई शानदार पारियों भी खेली है लेकिन आज हम बता करने वाले है रोहित शर्मा की वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वो यादगार पारियां जो भारतीय फैंस कभी नही भूल पाएंगे।
रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई यादगार पारियां | rohit sharma against west indies
3. रोहित शर्मा (152 रन) बनाम वेस्टइंडीज
साल 2018 में वेस्टइंडीज भारतीय दौरे पर थी ind vs wi 1st odi मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा था वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेतमयर के 106 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
भारत की शुरुआत कुछ खास नही रही और टीम ने 10 रनों पर ही शिखर धवन के रूप में पहला विकेट खो दिया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया. रोहित मैच के अंत तक क्रीज पर टिके रहे.
रोहित ने 117 गेंदों में 152 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद लौटे. रोहित ने अपनी पारी में 15 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. इनका स्ट्राइक 129 से ज्यादा का रहा. जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 47 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से जीता।
ये भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित तोड़ सकते है सचिन का ये रिकॉर्ड
2. रोहित शर्मा (159 रन) बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज साल 2019 में भी भारतीय दौरे पर आयी थी वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया भारतीय टीम को पहला बल्लेबाज़ी का मौका मिला और भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन ठोक डाले.
इस मैच में भी रोहित ने वेस्टइंडीज गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की थी रोहित ने 138 गेंदों में ताबड़तोड़ 159 रन बनाए. रोहित ने इस पारी में 17 चौके व 5 छक्के जमाये. और रोहित की इस पारी की बदौलत ही भारत ये मैच 107 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
ये भी पढ़ें - वनडे में बतौर कप्तान बेहद शानदार है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखें आँकड़े
1. रोहित शर्मा (162 रन) बनाम वेस्टइंडीज
साल 2018 में वेस्टइंडीज के भारतीय दौरे का चौथा मैच मुंबई के खेला गया था इस मैच में रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बना डाला. इस मैच में रोहित ने 137 गेंदों में 162 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी. रोहित ने इस मैच में 20 चौके व 4 छक्के लगाए. जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 378 रनों के लक्ष्य रखा था. जवाब में वेस्टइंडीज टीम मात्र 153 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
ये थी रोहित शर्मा की वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 यादगार पारियां. अब रोहित इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान खेलने वाले है देखना दिलचस्प होगा क्या रोहित इस लिस्ट में कुछ और शानदार पारियां जोड़ पाते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें