आईपीएल 2022 - ये 10 खिलाड़ी बिके सबसे महंगे, जानें ipl 2022 ka sabse khiladi

आईपीएल 2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है (ipl 2022 ka sabse mahanga khiladi kaun hai) :- वर्तमान समय में आईपीएल सबसे प्रचलित टी20 लीग है जो भारत द्वारा आयोजित की जाती है.  ये आईपीएल का 15वां सीजन होने वाला है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. पिछले 2 दिनों से ipl 2022 mega auction चल रही थी जिसकी परिक्रिया अब पूरी हो चुकी है।

Ipl ka sabse mahanga khiladi 2022

बेंगलुरु में चल रही ipl 2022 mega auction में कुल 204 खिलाड़ी खरीदी गए जिसमे 67 विदेशी खिलाड़ी है. Ipl 2022 mega auction पर पूरे देश की निगाहें थी. तो चलिए जानते आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी 2022 का कौन है (ipl ka sabse mahanga khiladi 2022).

आईपीएल 2022 के सबसे महंगे टॉप-10 खिलाड़ी |  ipl 2022 ke sabse mahange top-10 khiladi

10. आवेश खान (10 करोड़)

इस सीजन आईपीएल में दो नई टीमें भी भाग ले रही है जिसमें से एक टीम है लखनऊ जिसने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ आवेश खान पर दांव लगाया और ipl 2022 mega auction में अपनी टीम का सबसे महँगा खिलाड़ी चुना. 

लखनऊ टीम ने आवेश खान को कुल 10 करोड़ में खरीदा. आवेश ने पिछले आईपीएल दिल्ली की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे।

9. लोकी फर्ग्यूसन (10 करोड़)

आईपीएल 2022 की दूसरी नई टीम गुजरात ने न्यूज़ीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का सबसे महँगे खिलाड़ी चुना. फर्ग्यूसन ने पिछला सीजन कोलकाता की ओर से खेला था और 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे।

8. निकोलस पूरण (10.75 करोड़)

इस लिस्ट में नंबर 7 पर है वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरण जिन्हें हैदराबाद की टीम ने 10.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.

लेकिन पूरण का आईपीएल करियर कुछ खास नही रहा है इन्होंने अब तक कुल 33 मैचों में 22.24 की औसत से 606 रन बनाए है. पूरण पिछला सीजन पंजाब टीम से खेला था जिसमे 12 मैचों में मात्र 7 की औसत से 85 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - इन 10 गेंदबाज़ों ने आईपीएल 2021 में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

7. हर्षल पटेल (10.75 करोड़)

आईपीएल 2021 पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को RCB की टीम ने 10.75 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

हर्षल आईपीएल 2021 में भी rcb टीम का ही हिस्सा थे और इस सीजन इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. इन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर खुद को इस सीजन का सबसे सफल  गेंदबाज़ साबित किया था।

6. वनिंदु हसरंगा (10.75 करोड़)

आईपीएल 2021 rcb से खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ वनिंदु हसरंगा को rcb ने फिरसे 10.75 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. 

हालाकिं पिछले सीजन हसरंगा को rcb ने खेलने का ज्यादा मौका नही दिया. इन्हें दो मैचों में खिलाया गया जिसमें हसरंगा ने मात्र 2 रन ही बनाये जबकि विकेट एक भी नही ले पाए।

Ipl ka sabse mahanga khiladi 2022

5. शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़)

पिछला सीजन चैन्नई टीम से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को इस बार दिल्ली टीम ने पूरे 10.75 करोड़ में खरीदा. शार्दुल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ थे जिन्होंने 16 मैचों में कुल 21 बल्लेबाज़ों को आउट किया था।

4. लियाम लिविंगस्टन (11.50 करोड़)

इंग्लैंड टीम के लियाम लिविंगस्टन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले चौथे खिलाड़ी बने. इन्हें पंजाब टीम ने 11.50 में खरीदा.

वैसे तो लिविंगस्टन का आईपीएल कैरियर कुछ खास नही रहा है. इन्होंने अब तक आईपीएल के 9 मुकाबले खेले है जिसमे 14.56 की औसत से 113 रन बनाए है. लेकिन लियाम लिविंगस्टन टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम है इन्होंने 165 टी20 मैच खेले है जिसमे 2 शतक व 23 अर्धशतक समेत 4101 रन बनाए है इसके अलावा 68 विकेट भी चटकाए है. आपको बता दे लिविंगस्टन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक भी जड़ चुके है।

3. श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़)

आईपीएल के स्टार खिलाड़ी व दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान श्रेयर अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता टीम से खेलते नजर आएंगे. इन्हें kkr ने 12.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत के साथ लिया है.

अय्यर के आईपीएल कैरियर की बात करे तो इन्होंने 87 मैचों में 31.66 के बेहतरीन औसत से 2375 रन बनाए है . जिसमे 16 अर्धशतक शामिल है. अय्यर ने पिछला सीजन दिल्ली से खेलते हुए 8 मैचों में 35.67 की औसत से 175 रन बनाए थे।

2. दीपक चाहर (14 करोड़)

चेन्नई ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर फिरसे एक बार भरोसा जताया है और अपनी टीम में 14 करोड़ देकर शामिल किया.इसी के साथ दीपक आईपीएल 2022 में सबसे महँगे दूसरे खिलाड़ी बने. 

 दीपक पिछले सीजन भी इसी टीम का हिस्सा थे. जहां इन्होंने 15 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. इनके पूरे आईपीएल कैरियर की बात करे तो इन्होंने कुल 63 आईपीएल मैचों में 7.8 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए है।

1. ईशान किशन (15.25 करोड़)

और बात की जाए आईपीएल 2022 का सबसे महँगा खिलाड़ी कौन है (ipl 2022 ka sabse mahanga khiladi) तो ये सीजन ईशान किशन के नाम रहा. इन्हें इन्ही की पुरानी टीम मुंबई ने 15.25 देकर इस आईपीएल 2022 का सबसे महँगे खिलाड़ी बना दिया.

ईशान के अब तक के आईपीएल केरियर पर नजर डाली जाए तो ये अब तक इस लीग में 61 मुकाबले खेले है जिसकी 56 पारियों में 1452 रन बनाए है. ईशान अब तक आईपीएल में 9 अर्धशतक जमा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन है।

ये थे टॉप-10 खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में सबसे महँगे बिके. बात की जाए आईपीएल 2022 का सबसे महँगा खिलाड़ी कौन है (ipl ka sabse mahanga khiladi 2022) तो ईशान किशन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जिन्हें मुम्बई ने 15.25 में खरीदा है।






Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें