India vs sri lanka head to head record in t20, देखें कौनसी टीम है भारी

India vs sri lanka head to head record in t20 - हाल ही में भारत ने बांग्लादेश किया जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में तो भारत को 1-2 से करारी हाल मिली जबकि टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है और दूसरा मैच ढाका में जारी है. दूसरे टेस्ट में फिलहाल भारत अच्छी स्थिति में है.

India va sri lanka head to head record in t20

भारत का बांग्लादेश दौरा समाप्त होने के बाद अब श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर आएगी. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. तो चलिए जानते है भारत-श्रीलंका के बीच टी20 में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए अब टी20 मैचों में कौनसी टीम है किसपर भारी।

भारत बनाम श्रीलंका टी20 स्कीडुले 2022 | india vs sri lanka t20 schedule


  • पहला टी20 - 3 जनवरी - मुंबई
  • दूसरा टी20 - 5 जनवरी - पुणे
  • तीसरा टी20 - 7 जनवरी - राजकोट

India vs sri lanka head to head record (t20) | भारत वर्सेस श्रीलंका टी20 रिकॉर्ड


भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 03 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. और दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए. जिसने से भारत 17 मैच जीतने में कामयाब रही है जबकि श्रीलंका टीम अब तक मात्र 8 ही मैच जीत पायी है. जबकि एक मैच ऐसा भी रहा है जिसका कोई परिणाम नही निकला।

India va sri lanka head to head record in t20

India Vs Srilanka - सबसे ज्यादा रन

  • सबसे ज्यादा रन - रोहित शर्मा (411)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले टी20 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने अब  तक श्रीलंका के खिलाफ कुल 19 टी20 मैच खेले है जिसकी 17 पारियों में 24.50 की औसत से 411 रन बनाए है जिसमे 1 शतक व  1 अर्धशतक शामिल है।

India Vs Srilanka - हाईएस्ट स्कोर

  • हाईएस्ट स्कोर - रोहित शर्मा (118)

भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने साल 2017 में इंदौर के मैदान पर 43 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे रोहित ने 12 चौके व 10 छक्के जड़े थे।


India Vs Srilanka - एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

  • एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन - श्रेयस अय्यर (204)

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेली गई एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही श्रेयस अय्यर के नाम है. रोहित ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में 74 की औसत से 204 रन बनाए थे. रोहित ने इन 3 मैचों में 03 अर्धशतक जड़े थे।

India Vs Srilanka - सबसे ज्यादा विकेट

  • सबसे ज्यादा विकेट - युजवेंद्र चहल (20 विकेट)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट भारत के युजवेंद्र चहल ने हासिल किए. चहल ने 10 मैचों में 8.92 की इकॉनमी से रन देते हुए 20 विकेट चटकाए है।

India vs sri lanka head to head in t20 की बात की जाए तो अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार टी20 क्रिकेट में भारत श्रीलंका पर काफी भारी दिख रही अब तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी20 मुकाबले खेले गए है जिसमें भारत की 17 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि श्रीलंका मात्र 8 ही मुकाबले जीती है।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें