U19 world cup 2022 - इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, 2 भारतीय शामिल

अंडर 19 विश्व कप 2022 :- इस साल का under 19 world cup वेस्टइंडीज में खेला जिसके फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने इस जीत के साथ ही u19 world cup के इतिहास में वो कमाल कर दिया जो आज तक कोई देश नही कर पाया भारत ने ये खिताब पांचवी बार अपने नाम कर लिया.
Most run in u19 world cup 2022

किसी भी देश के लिए अंडर 19 विश्व कप बेहद ही मायने रखता है क्योंकि सीनियर टीम में खेलने के लिए इसी टीम से खिलाड़ी चुने जाता है हर साल की तरह इस साल भी कई बल्लेबाज़ उभर कर आये है जिन्होंने इस साल ढेर सारे रन बनाए है तो चलिए जानते है u19 world cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है।

अंडर 19 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन | most run in under 19 world cup 2022

1. देवल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)
बेबी एबी डीविलियर्स के नाम से मशहूर हुए साउथ अफ्रीका के देवल्ड ब्रेविस इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे है. ब्रेविस ने इस सीजन 6 मैच खेले है जिसमें इन्होंने कुल 505 रन बनाए है।

ब्रेविस ने 85.33 के स्ट्राइक रेट व 84.33 की औसत से रन बनाए है. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बेबी डिविलियर्स ने 2 शतक व 03 अर्धशतक जड़े है।

2. हसीबुल्लाह खान (पाकिस्तान)
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हसीबुल्लाह खान रहे जिन्होंने 6 मैचों में 76.00 की औसत से 380 रन बनाए. इस साल इनके बल्ले से 2 शतक व 1 अर्धशतक निकला

3. थॉमस जेम्स प्रेस्ट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज़ थॉमस जेम्स प्रेस्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिन्होंने इस विश्व कप सीजन में 6 मुकाबले खेले है जिसने 58.76 की औसत से 292 रन बनाए है.

थॉमस ने इस सीजन एक शतक व एक ही अर्धशतक बनाया है. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 154 रन रहा है. जबकि इनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक 102 से ज्यादा का था।

4. अंगक्रिश रघुवंशी (भारत)
इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी 16 वर्ष के भारतीय बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी है जिन्होंने इस टूर्नामनेट मे 6 मैचों में 278 रन बनाए है. इनका स्ट्राइक रेट 97.67 व औसत 46.33 का रहा है।

इनके नाम इस टूर्नामनेट मे 1 शतक व 1 अर्धशतक है इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 144 रन है. 


5. टेगु विली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टेगु विली 6 मैचों में 69.50 शानदार औसत से 278 रन बनाए है जिस दौरान ये 2 बार नाबाद भी लोटे है।

विली ने 1 शतक व 2 अर्धशतक जमाये है और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन रहा है।

6. ब्रायन जॉन बेनेट (जिम्बावे)
जिम्बावे के बल्लेबाज bj bennet ने 6 मैचों में 45.56 की औसत से 273 रन बनाए है जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल है।

7. दुनिथ नेथमिका वेल्लागे (श्रीलंका)
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ वेल्लागे ने 6 मैचों की 6 पारियों में 44.00 औसत से 264 रन  बनाए है जिसमें इन्होंने 1 शतकीय व 1 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।

8. राज अंगद बावा (भारत)
इस लिस्ट में एक और भारतीय शामिल है जिनका नाम है राज अंगद बावा जो इस साल अब तक 6 मैचों की 5 पारियों में 63.00 ,औसत से कुल 252 रन बनाये है।

बावा ने एक सीजन एक शतक भी जड़ा है व इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 162 रन है जो इस सीजन का सबसे बड़ा हाईएस्ट स्कोर भी है।


9. केविन विकहम (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के kevin wickham के नाम 4 मैचों में 243 रन है इनका बल्लेबाज़ी औसत 81.45 का व इन्होंने 2 अर्धशतक व 1 शतक लगाए है।

8. केम्पबेल कैलावे (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के Campbell kollaway ने 6 मैचों में 47.56 की औसत और 2 अर्धशतक समेत 239 रन बनाए है।

U19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लिस्ट | u19 world cup most run list

1. देवल्ड ब्रेविस - 505 रन
2. हसीबुल्लाह खान - 380
3. थॉमस जेम्स प्रेस्ट - 292 रन
4. अंगकृष रघुवंशी - 278 रन
5. टेगु विली - 278 रन
6. ब्रायन जॉन बेनेट - 273 रन
7. दुनिथ नेथमिका विलागे - 264
8. राज अंगद बावा - 252 रन
9. केविन विकहम - 243 रन
10.केम्पबेल कैलावे - 239 रन

ये थे अंडर 19 विश्व कप 2022 (u19 world cup 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़. जिसमें पहले पायदान पर साउथ अफ्रीका के देवल्ड ब्रेविस है जिन्होंने 6 मैचों में कुल 506 रन बनाए है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें