सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम :- भले ही आज के समय में क्रिकेट के टी20 व वनडे फॉरमेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हो लेकिन आज भी टेस्ट क्रिकेट इस खेल में सबसे ज्यादा मायने रखता है.
टेस्ट क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है. टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉरमेट है और आज हम जानने वाले है क्रिकेट को जन्म देने वाले इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम कौन सी है (sabse jyada test match jitne wali team)।
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमें | sabse jyada test jitne wali team
1. ऑस्ट्रेलिया
- कुल मैच - 849
- जीते - 404
- हारे - 227
इस फॉरमेट में अब तक कि सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीते है. ऑस्ट्रेलिया साल 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था. अब तक इस टीम ने कुल 849 मैच खेले है।
ऑस्ट्रेलिया अब तक 404 मैच जीते है व 227 मैच हारे है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया टीम 216 मैच ड्रा करा चुकी है. इस टीम का टेस्ट में जीत प्रतिशत 47.38 का रहा है।
2. इंग्लैंड
- कुल मैच - 1058
- जीते - 387
- हारे - 317
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम है जानकारी के लिए बता दे इंग्लैंड क्रिकेट दुनिया मे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीम है. इस टीम ने अब तक कुल 1058 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से 387 मैच जीतने में कामयाब रही है।
इंग्लैंड को 317 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है जबकि 354 मैच ड्रा रहे है इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 36.57 का है।
3. वेस्टइंडीज
- कुल मैच - 568
- जीते - 181
- हारे - 206
अगला नाम आता है वेस्टइंडीज टीम का जिसने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 1928 में की थी इस टीम ने अब तक कुल 568 मैच खेल चुकी है जिसमें से 181 मैच जीतने में कामयाब रही है. वेस्टइंडीज ने 206 मैच हारे है जबकि 179 मैच ड्रा रहे. इस टीम का टेस्ट में जीत प्रतिशत 31.78 का रहा है।
4. साउथ अफ्रीका
- कुल मैच - 458
- जीते - 175
- हारे - 158
साल 1889 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम साउथ अफ्रीका ने अब तक 458 मैच खेले है जिसमें से 175 मैच जीते है व 158 मैच हारे है जबकि 125 मैच ड्रा रहे है. अफ्रीका टीम का टेस्ट फॉरमेट में जीत प्रतिशत 38.20 का है।
5. भारत
- कुल मैच - 565
- जीते - 170
- हारे - 174
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली पांचवी टीम है भारत. टीम इंडिया साल 1932 से अब तक कुल 565 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें से इस टीम ने 170 मैच जीते है. भारतीय टीम 174 टेस्ट मैच हारी भी है जबकि 220 ड्रा रहे है. भारत का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 30.08 का है।
6. पाकिस्तान
- कुल मैच - 451
- जीते - 146
- हारे - 139
इस लिस्ट में अगली टीम है पाकिस्तान जिसने 1952 से अब तक 451 मैच खेले है जिसमें में 146 मैच जीते है व 139 मैच हारे है. पाक के 166 मैच ड्रा रहे है और इस टीम का जीत प्रतिशत 32.65 का रहा है।
7. न्यूज़ीलैंड
- कुल मैच - 460
- जीते - 109
- हारे - 181
न्यूज़ीलैंड टीम ने साल 1930 से 2022 तक 460 मैच खेले है जिसमें 109 जीते है व 181 मैच हारे है. न्यूज़ीलैंड के कुल 170 मैच ड्रा भी रहे है और टीम का जीत प्रतिशत 23.85 का है।
8. श्रीलंका
- कुल मैच - 307
- जीते - 98
- हारे - 117
श्रीलंका टीम ने अब तक कुल 307 टेस्ट मैच खेले है जिसमें में 98 मैच जीतने में कामयाब रही है. श्रीलंका को 117 मैचों में हार मिली व 92 मैच ड्रा रहे. श्रीलंका टीम का जीत प्रतिशत 31.68 का है।
9. बांग्लादेश
- कुल मैच - 136
- जीते - 16
- हारे - 102
बांग्लादेश ने अपने 22 साल के टेस्ट कैरियर में कुल 136 मैच खेले है जिसमें से मात्र 16 मैच ही जीत पायी है. बांग्लादेश टीम 102 मैच हारी है व 18 ही मैच ड्रा करा सकी है. बंगलादेश का टेस्ट में 12.12 का जीत प्रतिशत है।
10. जिम्बावे
- कुल मैच - 115
- जीते - 13
- हारे - 74
जिम्बावे टीम ने अब तक 115 मैचों में से 13 मैच जीते है व 74 मैच हारे है. जिम्बावे ने 28 मैच ड्रा करवाये है और टीम का जीत प्रतिशत 11.3 का रहा है।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम लिस्ट | sabse jyada test match jitne wali team list
1. ऑस्ट्रेलिया टीम - 404 मैच
2. इंग्लैंड टीम - 387 मैच
3. वेस्टइंडीज टीम - 181 मैच
4. साउथ अफ्रीका - 175 मैच
5. भारतीय टीम - 170 मैच
6. पाकिस्तान टीम - 146 मैच
7. न्यूज़ीलैंड टीम - 109 मैच
8. श्रीलंका टीम - 98 मैच
9. बांग्लादेश टीम - 16 मैच
10. जिम्बावे टीम - 13 मैच
ये थी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम (sabse jyada test match jitne wali team) जिसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम का आता है जो अब तक कुल 404 मैच जीते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें