one day में मात्र 7 बल्लेबाज़ों ने जड़ा है दोहरा शतक, देखें one day me double century list

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (one day cricket me double century list) :- साल 2010 से पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना बहुत ही कठिन काम माना जाता था लेकिन इसके बाद साल 2010 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

one day me double century list

सचिन के बाद वनडे में कई बल्लेबाज़ों ने दोहरे शतक बनाये हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के ईशान किशन ने भी दोहरा शतक लगाया है. लेकिन आज भी odi क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नही होता जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि आज तक इस फॉरमेट में मात्र 7 ही बल्लेबाज़ है जिन्होंने दोहरा शतक लगा पाए  है तो चलिए जानते है कौन से है वो 7 मात्र खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (one day cricket me double century) बनाया।


वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी | one day me double century list


1. सचिन तेंदुलकर (2010)

one day me double century list


भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में एक वनडे में दोहरा शतक जड़कर ये साबित कर दिखाया कि 50 ओवर के इस सीमित क्रिकेट में भी दोहरा शतक जमाया जा सकता है।

सचिन ने ग्वालियर में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सचिन ने अपनी इस शानदार पारी में 25 चौके व 3 छक्के लगाए थे।

2. वीरेंद्र सहवाग (2011)

one day me double century list


सचिन को वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाए एक साल ही हुआ था कि साल 2011 में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे में दोहरा शतक जड़ डाला।
ये मैच इंदौर में खेला गया था जिसमे सहवाग ने 149 गेंदों में 146 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे सहवाग की इस पारी में 25 चौके व 7 छक्के शामिल थे।

3. रोहित शर्मा (2013)

one day me double century list


वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी भारतीय ही थे जिनका नाम है रोहित शर्मा. साल 2013 में रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे. बैंगलोर के मैदान पर खेले गए इस मैच में रोहित के बल्ले से 12 चौके व 16 छक्के निकले।

आपको बता दे रोहित ने वनडे में एक बार नही बल्कि 3 बार दोहरा शतक लगाया है इसके साल बाद ही रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. रोहित ने इस पारी में 173 गेंदों का सामना किया था व 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

इसके बाद रोहित ने अपना तीसरा दोहरा शतक साल 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ जमाया था. इस मैच में रोहित ने 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमे 13 चौके व 12 छक्के शामिल थे।



4. क्रिस गेल (2015)

one day me double century list


इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के क्रिस गेल जिन्होंने विश्व कप 2015 में जिम्बावे टीम के खिलाफ खेलते हुए 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे. कैनबरा के मैदान पर खेली गई गेल की इस पारी में 10 चौके व 16 छक्के शामिल थे।

5. मार्टिन गुप्टिल (2015)

one day me double century list


इसी विश्व कप गेल के अलावा न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी दोहरा शतक जमाया था. गुप्टिल ने वेलिंगटन के मैदान पर वेस्टइंडीज खिलाफ खेलते हुए 163 गेंदों में नाबाद 237 रन बनाए थे जिस दौरान गुप्टिल ने 24 चौके व 11 छक्के लगाए।

6. फखर जमान (2018)

one day me double century list


और वनडे क्रिकेट में आखिरी दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ है पाकिस्तान टीम के फखर जमान जिन्होंने ये कारनामा साल 2018 में जिम्बावे के खिलाफ एक वनडे मैच में किया था. 

फखर ने इस मैच में 156 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए थे. इस दौरान फखर जमान के बल्ले से 24 चौके व 5 छक्के निकले।

7. ईशान किशन (2022)

one day me double century list

हाल ही भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर थी जिसका तीसरा वनडे मैच चटटोग्राम के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज खेलते हुए भारत के ईशान किशन ने 131 गेंदो में 210 रनों की जबड़तोड़ पारी खेली. 

ईशान अपनी इस पारी में 24 चौके व 10 छक्के जड़े. इसी के साथ ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (double century in one day) जड़ने वाले दुनिया के 7वें व भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. और आपको बता दे ये वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक भी था.

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लिस्ट | one day cricket me double century list

1. सचिन तेंदुलकर - 200*(147) - 2010 
2. वीरेंदर सेहवाग - 219(149) - 2011 
3. रोहित शर्मा - 209(158) - 2013 
4. रोहित शर्मा - 264(173) - 2014 
5. क्रिस गेल - 215(147) - 2015 
6. मार्टिन गुप्टिल - 237*(163) - 2015 
7. रोहित शर्मा - 208*(153) - 2017 
8. फखर जमान - 210*(156) - 2018  
9. ईशान किशन - 210(131) - 2022

ये थे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (one day cricket me double century) जमाने मे 7 बल्लेबाज़. इनमे से भारत के रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने इस सीमित ओवर क्रिकेट में एक से ज्यादा दोहरा शतक जड़ा है। 

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें