ODI cricket :- एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | ek match me sabse jyada six

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स :- वनडे क्रिकेट को टेस्ट के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ काफी तेज तर्रार बल्लेबाज़ी करते है वैसे तो वनडे क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड है लेकिन बात की जाए इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की तो ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) के नाम है. 

Ek match me sabse jyada six

शुक्रवार 17 जून 2022 को इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के पहले वनडे में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर ने मात्र 70 गेंदो में 162 रनों की तूफानी पारी खेली और इस पारी में बटलर ने 14 छक्के जड़े तो चलिए इसी मौके पर जानते है उन बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के (ek odi me sabse jyada six) जड़े है।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के | ek match me sabse jyada six

1. इयोन मोर्गन (17)

Ek match me sabse jyada six

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम है.    मोर्गन ने वर्ल्ड कप 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया था. मॉर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में कुल 17 छक्के जड़े थे. मोर्गन की इस 148 रनों की शतकीय पारी में मात्र 4 ही चौके थे व इन्होंने कुल 71 गेंदों का सामना किया था।

2. रोहित शर्मा (16)

Ek match me sabse jyada six

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के हिटमैन रोहित शर्मा का आता है. रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने बैंग्लोर में  खेले गए इस मैच में 158 गेंदों को सामना करते हुए कुल 16 छक्के व 12 चौके जमाये थे।

3. एबी डीविलियर्स (16)

Ek match me sabse jyada six

साल 2015 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर वेस्टइंडीज व साउथ अफ्रीका के मैच एक वनडे मैच खेला जा रहा था. इस मैच में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मात्र 44 गेंदों में 149 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. डिविलियर्स की इस पारी में 9 चौके व 16 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

4. क्रिस गेल (16)

Ek match me sabse jyada six

छक्के लगाने की बात हो और क्रिस गेल का नाम न आये ऐसा तो हो ही नही सकता क्रिस गेल भी एक मैच में 16 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके है. विश्व कप 2015 में गेल जिम्बावे के खिलाफ खेलते हुए 147 गेंदों में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी. गेल ने इस मैच में 16 छक्के व 10 चौके जमाये थे।

5. जसकरन सिंह मल्होत्रा (16)

Ek odi match me sabse jyada six लगाने वाले टॉप -5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पिछले साल यानी 2021 में एक नया नाम शामिल हुआ जो है USA टीम के जसकरन मल्होत्रा. इस बल्लेबाज़ ने PNG टीम के खिलाफ एक वनडे में 124 गेंदों में 173 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें इन्होंने 16 छक्के व 4 चौके लगाए।



6. शेन वॉटसन (15)

अगले बल्लेबाज़ है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन. जो 15 छक्कों के साथ इस लिस्ट में छठे पायदान पर है. वॉटसन ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में 96 गेंदों में 185 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. वाटसन की इस पारी में 15 चौके व इतने ही छक्के शामिल थे।

7. कोरी एंडरसन (14)

न्यूज़ीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में 47 गेंदों में 14 छक्के व 6 चौके की मदद से नाबाद 131 रन बनाए थे।

8. क्रिस गेल (14)

इस लिस्ट में फिरसे एक बार क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ  97 गेंदों में 162 रन बनाए थे जिस दौरान गेल ने 14 छक्के व 11 चौके जमाये थे।

10. जोस बटलर (14)

17 जून 2022 को नीदरलैंड के Amstelveen मैदान पर खेले गए इस मैच में जोस बटलर ने 70 गेंदो में ताबड़तोड़ नाबाद 162 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में 07 चौके व 14 छक्के जमाये. इसी के साथ बटलर एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज़ बन गए है।

10. थिसारा परेरा (13)

श्रीलंका टीम के थिसारा परेरा भी एक वनडे पारी में 13 छक्के जमा चुके है. ये मैच साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था इस मैच में परेरा ने 74 गेंदों में 140 रन बनाए थे।

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लिस्ट | most six in one odi

1. इयोन मोर्गन - 17 छक्के
2. रोहित शर्मा - 16 छक्के
3. एबी डीविलियर्स - 16 छक्के
4. क्रिस गेल - 16 छक्के
5. जसकरन सिंह मल्होत्रा - 16 छक्के
6. शेन वॉटसन - 15 छक्के
7. क्रिस गेल - 14 छक्के
8. कोरी एंडरसन - 14 छक्के
9. जोस बटलर - 14 छक्के
10. थिसारा परेरा - 13 छक्के

ये थे एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के (ek match me sabse jyada six) लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड टीम के इयोन मोर्गन का आता है जो एक वनडे पारी में 17 छक्के जमा चुके है। 

 

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें