भारत बनाम वेस्टइंडीज :- वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, देखें कप्तान रोहित का स्थान

06 फरवरी से भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (ind vs wi odi) की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जैसा कि गौरतलब है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा बेहद ही खराब है जिसको देखते हुए भारत अपने ही घर में वेस्टइंडीज को मात देना चाहेगी।

bharat bnaam west indies odi

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है इस स्टोरी के जरिये हम जानेंगे कि वो कौनसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज


1. विराट कोहली (2235)
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है विराट कोहली विराट ने साल 2008 से अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 39 मैच खेले है जिसकी 38 पारियों में 72.09 बेहतरीन औसत से 2235 रन बनाए है. विराट ने इस टीम के खिलाफ 09 शतक व 11 अर्धशतक जड़े है।

2. सचिन तेंदुलकर (1573)
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है जो वेस्टइंडीज खिलाफ कुल 39 वनडे खेले है किसकी 39 ही पारियों में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए है. सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 04 शतक व 11 अर्धशतक जमाये है।


3. रोहित शर्मा (1523)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है हिटमैन रोहित शर्मा जो भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में बतौर कप्तान खेलने वाले है रोहित ने 33 मैचों की 31 पारियों में 1523 रन बनाए है. इस दौरान रोहित का बल्लेबाज़ी औसत लगभग 61 का रहा है और इन्होंने  03 शतक व 11 अर्धशतक जमाये है।

4. राहुल द्रविड़ (1348)
नंबर 4 पर मौजूद है पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज खिलाफ 40 वनडे खेले जिनकी 38 पारियों में 42.89 की औसत से कुल 1348 रन बनाए. जिनमें 03 शतक व 08 अर्धशतक शामिल थे।

5. सौरव गांगुली (1142)
और वनडे में वेस्टइंडीज खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय है जिन्होंने 27 वनडे की 27 पारियों में 47.34 की औसत से 1142 रन बनाए है. गांगुली ने इस टीम के खिलाफ कोई शतक तो नही लगाया लेकिन 11 अर्धशतक जरूर लगाएं है।


ये थे भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे (ind vs wi odi) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टॉप -5 बल्लेबाज जिसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 39 मैचों में 2235 रन बनाए है।

 
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें