IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ :- आईपीएल 14 की शुरुआत हर साल की तरह इस साल भी काफी जोरों शोरे से अप्रैल के महीने में ही हुई लेकिन भारत मे कोरोना के चलते आईपीएल 2021 को बीच में रोकना पड़ा था. अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है.
हर आईपीएल की तरह इस आईपीएल सीजन में भी कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया है चलिए जानते आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ कौन है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2021 | ipl me sabse jyada run 2021
10. ऋषभ पंत (419 रन)
दिल्ली टीम के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन (ipl 2021 me sabse jyada run) बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ रहे.
पंत ने आईपीएल 2021 में कुल 16 मैच खेले है जिसकी 16 ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.91 की औसत से 419 रन बनाए है. पंत ने इस सीजन 3 अर्धशतक भी जड़ा है व इसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 58 रन है।
9. मयंक अग्रवाल (441 रन)
पंजाब टीम के मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में 9वें स्थान पर रहे जिन्होने आईपीएल 2021 में 12 मैच खेले है जिसकी 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 441 रन बनाए है. इस दौरान इनका बल्लेबाज़ी औसत 40.09 का है व इनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले है।
8. शुभमन गिल (478 रन)
नंबर 8 पर मौजूद है कोलकाता टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल. जिन्होंने 17 मैचों की 17 ही पारियों में 28.11 की औसत से कुल 478 रन बनाए है. इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाया है. और इस सीजन इनका हाईएस्ट स्कोर 57 रन है।
7. पृथ्वी शॉ (479 रन)
दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. पृथ्वी ने अब तक 15 मैच खेले है जिसकी 15 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 31.93 की औसत से 479 रन बनाए है.
पृथ्वी शॉ इस सीजन में 4 ही अर्धशतक लगा सके है और इनका स्ट्राइक रेट भी 159.67 का रहा है।
6. संजू सैमसन (484 रन)
राजस्थान टीम के कप्तान व सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन एक लंबे समय से आईपीएल खेल रहे है हर साल की तरह इस सीजन भी सेमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा।
संजू आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ है. 14 मैचों की 14 पारियों में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए. संजू ने इस सीजन 1 शतक व 2 अर्धशतक जड़े
5. ग्लेन मैक्सवेल (513 रन)
इस सीजन RCB की ओर से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल का प्रदर्शन बल्ले से शानदार रहा और इन्होंने रन बनाने के मामले में टॉप-5 बल्लेबाज़ों में जगह बनाई.
मेक्सवेल ने 15 मैचों में 42.15 की औसत से 513 रन बनाये है. जिसमे मैक्सी ने 6 बार अर्धशतक भी लगाया है व इनका आईपीएल 2021 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन है।
4. शिखर धवन (587 रन)
दिल्ली टीम के शिखर ने 16 मैचों की 16 पारियों में 39.93 की बेहतरीन औसत से 587 रन बनाए है. शिखर ने आईपीएल 2021 में 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेल चुके है. व इनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन रहा है।
3. केएल राहुल (626 रन)
पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस आईपीएल के टॉप-3 बल्लेबाज़ों में तीसरे स्थान पर है. राहुल की बात करें तो इन्होंने अब तक 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए है. राहुल अब तक इस सीजन 6 अर्धशतक लगा चुके है. व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन है।
2. फाफ डु प्लेसिस ( 633 रन)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी चेन्नई टीम के फाफ डु प्लेसिस का नाम है. डुप्लेसिस ने इस साल 16 मैचों में 6 अर्धशतक के साथ कुल 633 रन बनाए है.
इस साल इनका बल्लेबाज़ी औसत 45.21 का व स्ट्राइक रेट 138 का रहा इन्होंने हाईएस्ट स्कोर नाबाद 95 रन बनाए।
1. ऋतुराज गायकवाड़ (635 रन)
और बात की जाए आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन किसके है (ipl 2021 mein sabse jyada run kiske hai) तो ये रिकॉर्ड चैन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है।
इस साल चैन्नई ने घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया. और ये टीम की उम्मीद पर खरे भी उतरे. ऋतुराज ने 16 मैचों की 16 ही पारियों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए है. चेन्नई के इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन 1 शतक व 4 अर्धशतक जड़े,. इनका इस सीजन हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है।
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन | ipl 2021 me sabse jyada run top-10 list
1. ऋतुराज गायकवाड़ - 635 रन
2. फाफ डु प्लेसिस - 633 रन
3. केएल राहुल - 626 रन
4. शिखर धवन - 587 रन
5. ग्लेन मैक्सवेल - 513 रन
6. संजू सैमसन - 484 रन
7. पृथ्वी शॉ - 479 रन
8. शुभमन गिल - 478 रन
9. मयंक अग्रवाल - 441 रन
10. ऋषभ पंत - 419 रन
ये थे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभी तक के टॉप-10 खिलाड़ी. जिसमें सबसे पहला नाम चेन्नई टीम के ऋतुराज गायकवाड़ का है जिन्होंने इस सीजन 16 मैचों में कुल 635 रन बनाए है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें