Odi cricket - सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीम, देखें टीम इंडिया का स्थान

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम (sabse jyada one day match jitne wali team) :- आज के सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी बाद में इस खेल में वनडे फॉरमेट की शुरुआत भी हुई. जो आज के समय में सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉरमेट बन चुका है।

sabse jyada one day match jitne wali team

क्रिकेट के खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है जब दो टीमें आपस में भिड़ती है तो एक को जीत मिलती है तो दूसरी टीम के हिस्से में हार आती है. आज हम बात करने वाले टॉप-5 टीमों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टॉप-5 टीम | sabse jyada one day jitne wali team 


1. ऑस्ट्रेलिया टीम - 592 मैच

sabse jyada one day match jitne wali team

भले है ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति पहली जैसी न रही हो लेकिन आज भी ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वनडे मैच साल 1971 में खेला था.

ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 975 वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें से इस टीम ने 592 मैच जीते है जबकि 340 मैच हारे है. इनके अलावा 34 मैच बिना परिणाम व 9 मैच टाई हुए है. ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 63.39 का रहा है।

2. भारतीय टीम - 535 मैच

sabse jyada one day match jitne wali team

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे साल 1974 में खेला था. टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पायी लेकिन साल 1983 में भारत ने वनडे विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया. इसके बाद भारत की कमान संभाली सौरव गांगुली व महेन्द्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों ने जिसकी बदौलत आज भारत odi में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन चुकी है।

भारत ने अब तक कुल 1023 वनडे खेले है जिसमें से भारत ने 535 मैच जीते है. भारतीय टीम को अब तक 436 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. इनके अलावा 43 मैच बिना परिणाम व 9 मैच टाई रहे. भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 55.05 का रहा है।




3. पाकिस्तान टीम - 499 मैच

sabse jyada one day match jitne wali team

साल 1973 में अपना पहला वनडे मैच खेलने वाली पाकिस्तान टीम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने अब तक कुल 948 मैच खेले है जिसमें से इस टीम ने अब तक 497 मैचों में जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान टीम ने अब तक 420 वनडे मैच हारे भी है. जबकि 20 मैच ऐसे रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला और 9 मैच टाई भी रहे है. पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 54.25 का है।

4. वेस्टइंडीज टीम - 410 मैच

sabse jyada one day match jitne wali team

इस लिस्ट में अगला नाम वेस्टइंडीज टीम का आता है जिसने अपना पहला मैच साल 1973 मैच खेला था. अब तक ये टीम कुल 852 मैच खेल चुकी है जिसमें से वेस्टइंडीज ने 410 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 402 मैचों में हार भी झेलनी पड़ी है. 

वेस्टइंडीज के अब तक 30 मैच बिना परिणाम व 10  मैच टाई रहे है. इस टीम का वनडे में जीत प्रतिशत 50.54 का रहा है. वेस्टइंडीज 2 बार वनडे विश्व विजेता भी बन चुकी है।

5. श्रीलंका टीम - 399 मैच

sabse jyada one day match jitne wali team

और सबसे ज्यादा ODI मैच जीतने वाली पांचवी टीम है श्रीलंका जिसने अब तक कुल 881 मैच खेले है जिसमे से ये टीम 398 मैच जीतने में कामयाब रही है. जबकि 438 मैच हारे भी है. श्रीलंका के अब तक 5 मैच टाई व 39 मैच बिना परिणाम रहे है।

श्रीलंका ने पहला वनडे मैच 1975 में खेला था और इस टीम का अब तक वनडे क्रिकेट में मैच जीतने का प्रतिशत 47.69 का रहा है।

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें | ODI me sabse jyada match jitne wali top-5 team list


1. ऑस्ट्रेलिया - 592 मैच
2. भारत - 535 मैच
3. पाकिस्तान - 499 मैच
4. वेस्टइंडीज - 410 मैच
5. श्रीलंका - 399 मैच

ये थी sabse jyada one day match jitne wali top-5 team जिसने सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है जो अब तक कुल 592 मैच जीते है जबकि 535 मैच जीतकर टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें