वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम :- क्रिकेट तीनों फॉरमेट में से वनडे फॉरमेट को बेहद ही पसंद किया जाता है जिसकी वजह है इस सीमित ओवर क्रिकेट में बल्लेबाज़ों का आक्रमक बल्लेबाज़ी अंदाज. जहां पहले वनडे में किसी भी टीम के लिए एक पारी में 300 रन बनाना जीत की गारंटी माना जाता था लेकिन आज के समय में ऐसा नही है किसी भी टीम के लिए 300 रन बनाने आम सी बात हो गई है।
यहाँ तक की वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 20 बार ऐसा भी हो चुका है जब किसी टीम ने एक वनडे पारी में 400 का आंकड़ा भी पार कर दिया चलिए इसी मौके पर जानते है one day में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम कौन सी है (one day me sabse jyada run banane wali team).
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | odi ka sabse highest score by team
10. भारतीय टीम - 418/5
इस मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक जड़ा था. सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रनों की शानदार पारी खेली थी. इनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 67 रन व सुरेश रैना ने 55 रनों की उपयोगी पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 265 रनों पर ही सिमट गई थी।
9. साउथ अफ्रीका - 418/5
इस लिस्ट में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका टीम का है अफ्रीका ने साल 2006 में जिम्बावे टीम के खिलाफ एक वनडे में 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क वाउचर 68 गेंदों में 147 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर नाबाद लौटे थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। जवाब में जिम्बावे की टीम मात्र 247 रन ही बना सकी थी।
8. ऑस्ट्रेलिया टीम - 434/4
लिस्ट अगला नाम है ऑस्ट्रेलिया टीम का. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान एक वनडे मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट में 434 रन जड़ दिए. और वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 400 रनों का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 164 रनों की शानदार पारी खेली व माइक हसी ने 51 गेंदों ने 81 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार गई थी क्योंकि जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी 9 विकेट पर 438 रन बना डाले थे।
7. साउथ अफ्रीका - 438/9
लिस्ट में फिरसे साउथ अफ्रीका का नाम आता है साल 2006 में अफ्रीका ने एक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये के 434 रनों के जवाब में 438 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. ये वही मैच था जिसमे पहली बार किसी टीम ने वनडे में 400 रनों का आंकड़ा पार किया था.
इस मैच में अफ्रीका की तरफ से हर्शल गिब्ब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इनके अलावा कप्तान ग्रिम स्मिथ ने 90 रनों व विकेटकीपर मार्क वाउचर ने 50 रनों का साथ दिया था।
6. साउथ अफ्रीका - 438/4
साउथ अफ्रीका टीम एक बार नही बल्कि 2 बार एक वनडे पारी में 438 रन बना चुकी है अफ्रीका ने ये कारनामा दूसरी बार साल 2015 में भारत के खिलाफ खेलते हुए किया था. इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 438 रन बनाए थे.
मैच में अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 109 रन, फाफ डु प्लेसिस ने 133 रन व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में भारत 224 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
ये भी पढ़ें :- टीम इंडिया का अगला मैच कब है
5. साउथ अफ्रीका - 439/2
लिस्ट में फिरसे एक बार साउथ अफ्रीका का नाम आता है. साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने मात्र 2 विकेट खोकर 439 रन बना दिये थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली थी. इनके अलावा हाशिम अमला(153) और रिली रोस्सो(128) ने भी शतक बनाये थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 291 रन ही बना पाई थी।
4. श्रीलंका टीम - 443/9
जयसूर्या ने 104 गेंदों में 157 रन व दिलशान ने 78 गेंदों में 117 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 248 रन ही बना सकी थी।
3. इंग्लैंड टीम - 444/3
इस सूची में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड टीम है इस टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध एक वनडे मैच में 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे. मैच में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 122 गेंदों में 171 रन व जोस बटलर ने 51 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 275 रनों तक ही पहुच सकी थी।
2. इंग्लैंड टीम - 481/6
इंग्लैंड की टीम एक वनडे पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बना चुकी है. ये मैच 19 जून 2018 को नॉटिंघम के मैदान पर खेला गया.
इस मैच में इंग्लैंड टीम ने जॉनी बेयरस्टो के 139 रन व एलेक्स हेल्स के 147 रनों की बदौलत 481 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 239 रन ही बना सकी थी.
1. इंग्लैंड टीम - 498/4
और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम भी इंग्लैंड ही है. 17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड टीम ने अपने ही पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ डाला. इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में 6 विकेट पर 481 रन ठोक डाले थे.
लेकिन शुक्रवार को खेले गए इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के मैच में इंग्लैंड टीम मात्र 4 विकेट खोकर 498 रन ठोक डाले और फिरसे एक बार odi me highest score banane ka world record अपने नाम कर लिया.
इस मैच में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज जोस बटलर (162*) डेविड मलान (125) व फिल साल्ट (122) ने शतक ठोके. जवाब में नीदरलैंड की टीम 266 रन ही बना सकी और मैच को 232 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | one day ka highest score
1. इंग्लैंड - 498/4
2. इंग्लैंड - 481/6
3. इंग्लैंड - 444/3
4. श्रीलंका - 443/9
5. साउथ अफ्रीका - 439/2
6. साउथ अफ्रीका - 438/9
7. साउथ अफ्रीका - 438/4
8. ऑस्ट्रेलिया - 434/4
9. साउथ अफ्रीका - 418/5
10. भारत - 418/5
ये थी एक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बात की जाए वनडे में हाईएस्ट स्कोर किस टीम का है( one day me highest score kis team ka hai) तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है इंग्लैंड ने साल 2022 में नीदरलैंड के विरुद्ध एक वनडे पारी में 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 498 रन बनाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें