वनडे में सबसे ज्यादा बार 300+ स्कोर बनाने वाली टीमें :- वनडे क्रिकेट के शुरुआत में किसी भी टीम के लिए 250 से 300 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता था और यदि कोई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बना देती थी तो उस टीम को जीत का दावेदार मान लिया जाता था लेकिन आज के समय में एक वनडे पारी में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाना किसी भी टीम के लिए आम से बात हो गई है।
मौजूदा क्रिकेट में बल्लेबाज़ इतनी आक्रमक बल्लेबाज़ी करते है कि 300 का स्कोर पार करना तो आज के क्रिकेट में कोई बड़ी बात नही है. यहां तक अब तक वनडे क्रिकेट में 20 बार ऐसा भी हो चुका जब किसी टीम ने 400 से ज्यादा स्कोर बना डाला. तो चलिए एक नज़र डालते उन टीमों पर जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर (odi me sabse jyada 300 run banane wali team) खड़ा किया है।
वनडे में सबसे ज्यादा बाद 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीम | most 300 plus runs in odi by team
1. भारतीय क्रिकेट टीम (120 बार)
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया का आता है जीं हाँ, भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है भारत अब तक एक वनडे पारी में 120 बार 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर चुकी है।
भारत ने पहली बार साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह के मैदान खेलते हुए 300 का आंकड़ा पार किया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे और पाकिस्तान को इस मैच में 28 रनों से मात दी थी।
भारत ने आखिरी बार 300+ का स्कोर 26 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के मैदान पर बनाया था. भारत का वनडे की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 418 रन है जो साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
2. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( 111 बार )
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम का आता है ऑस्ट्रेलिया एक समय मे वनडे क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाती थी जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि ऑस्ट्रेलिया अब तक सबसे ज्यादा बार वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम है।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वनडे की एक पारी में कुल 111 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है ऑस्ट्रेलिया ने साल 1975 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहली बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे और श्रीलंका को 52 रनों के अंतर से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया आखिरी 300+ का स्कोर भारत के खिलाफ 29 नवंबर 2020 को बनाया था इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे. आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में सबसे पहली बार 400+ रन बनाने वाली टीम भी है ऑस्ट्रेलिया ने 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच में 434/4 रन बना डाले थे हालांकि ऑस्ट्रेलिया इसके बावजूद भी ये मैच हार गई थी. ये ऑस्ट्रेलिया का एक वनडे पारी में हाईएस्ट स्कोर भी है।
3. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ( 85 बार)
लिस्ट में अगला नाम साउथ अफ्रीका टीम का आता है अफ्रीका टीम अब वनडे की एक पारी में कुल 85 बार 300 या उससे ज्यादा स्कोर बना चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहली बार 300 प्लस का स्कोर 11 दिसंबर साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान बनाया था. इस मैच में अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर कुल 314 रन बनाए थे. और न्यूजीलैंड टीम को इस मैच में 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 300 रनों का आंकड़ा 4 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में पार किया था. इस मैच ने अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाये थे. अफ्रीका का एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर 439 रन है जो इस टीम ने साल 2015 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाया था।
4. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (83 बार)
पाकिस्तान टीम ने वनडे में पहली बार 300 रन साल 1975 में श्रीलंका टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाये थे इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन बजाए थे जवाब में श्रीलंका टीम मात्र 138 रनों पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने इस मैच में 192 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी.
साल 1975 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने वनडे में 83 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है और इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 300 का स्कोर 7 अप्रैल 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर बनाया था. पाकिस्तान का वनडे की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 399/1 रन है जो इस टीम ने 20 जुलाई 2018 को जिम्बावे के खिलाफ बनाया था।
5. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (82 बार)
इंग्लैंड को क्रिकेट के खेल का जन्मदाता का जाता है क्योंकि क्रिकेट शुरुआत ही इंग्लैंड से हुई थी और इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर है. इंग्लैंड ने पहली बार 300 रनों का आंकड़ा साल 1975 में भारत के खिलाफ खेलते हुए पार किया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे और भारत को इस मैच में 202 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड अब तक 82 बार वनडे में 300 ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 28 मार्च 2021 को भारत के खिलाफ ही 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट पर 322 ही रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड टीम का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 481 रन है जो इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।
ODI में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 टीम | Top-5 teams with most 300 plus score in Odi
1. भारतीय - 120 बार
2. ऑस्ट्रेलिया - 111 बार
3. साउथ अफ्रीका - 85 बार
4. पाकिस्तान - 83 बार
5. इंग्लैंड - 82 बार
ये थी ODI me sabse jyada baar 300 run banane wali top-5 team जिसमे सबसे पहला नाम भारत का आता है भारतीय टीम अब तक वनडे की एक पारी में 120 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी है.
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प खबरों व रिकॉर्ड के लिए www.onlyforcricket.in से जुड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें