आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके है (ipl mein sabse jyada run kiske hai) :- भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है जिसको देखते हुए साल 2008 में आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी जो आज दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग बन चुकी है.
आईपीएल में भारत व विदेशी के सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है और इस लीग में हर साल काफी रिकॉर्ड बनते है व टूटते रहते है आज बात करने वाले है इस शानदार टी20 लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (ipl sabse jyada run) बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके है | ipl mein sabse jyada run kiske hain
1. विराट कोहली (RCB)
- मैच - 207
- पारी - 199
- औसत - 37.39
- रन - 6283
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम है जो आईपीएल की शुरुआत से ही बैंगलोर टीम का हिस्सा है. विराट अब तक आईपीएल के 207 मैच खेल चुके है।
जिसकी 199 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 37.39 की औसत से 6283 रन बनाए है. विराट का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 129.94 का है और इन्होंने इस दौरान 5 शतक व 42 अर्धशतक जड़े है।
2. शिखर धवन (DC)
- मैच - 192
- पारी - 191
- औसत - 34.84
- रन - 5784
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के कई सीजन हैदराबाद टीम से खेले है जबकि पिछले सीजन दिल्ली टीम के लिए खेले लेकिन अब शिखर आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए खेलते नज़र आएंगे धवन इस लिस्ट में दूसरे पायदान है.
शिखर ने 192 मैचों की 191 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए है जिसमे 2 शतक व 44 अर्धशतक शामिल है. शिखर ने आईपीएल 2020 में लगातार 2 मैचों में 2 शतक भी जड़े थे जिसकी बदौलत ये इस लिस्ट में शामिल हुए।
3. रोहित शर्मा (MI)
- मैच - 213
- पारी - 208
- औसत - 31.31
- रन - 5611
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने 213 मैच खेले है जिसकी 208 पारियों में 31.31 की औसत से 5611 रन बनाए है.
रोहित का बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट 130.61 का रहा है व इनके नाम आईपीएल में 1 शतक व 40 अर्धशतक है।
4. सुरेश रैना (CSK)
- मैच - 205
- पारी - 200
- औसत - 32.51
- रन - 5528
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है चैन्नई टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ सुरेश रैना. जो अब तक आईपीएल 205 मैच खेले है जिसकी 200 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5528 रन बनाए है।
रैना का आईपीएल में औसत 32.51 व स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है व इन्होंने अब तक इस लीग में 1 शतक व 39 अर्धशतक जड़े है।
5. डेविड वॉर्नर (SRH)
- मैच - 150
- पारी - 150
- औसत - 41.59
- रन - 5449
सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर पिछले कई सालो से हैदराबाद टीम का हिस्सा था लेकिन आईपीएल 2022 में वार्नर दिल्ली टीम से खेलते नज़र आएंगे. वॉर्नर अब तक आईपीएल के 150 मैच खेले है जिसकी 150 ही पारियों में 41.59 की औसत व 141.57 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बना चुके हैं.
वार्नर ने नाम आईपीएल में 4 शतक व 50 अर्धशतक है वार्नर अपने आईपीएल के शुरुआती सीजन दिल्ली टीम से ही खेले थे लेकिन पिछले कई सीजन से हैदराबाद टीम का हिस्सा है।
6. एबी डी विलियर्स (RCB)
- मैच - 184
- पारी - 170
- औसत - 39.70
- रन - 5162
360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत दिल्ली टीम से खेलते हुए की लेकिन ये पिछले कई सीजन से बैंगलोर टीम का हिस्सा है।
डिविलियर्स अब तक आईपीएल के 184 मैच खेल चुके है जिसकी 170 पारियों में इनके नाम 5162 रन है. डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का है और इन्होंने अब तक आईपीएल में 3 शतक व 40 अर्धशतक लगाए है।
7. क्रिस गेल (KXIP)
- मैच - 142
- पारी - 141
- औसत - 39.72
- रन - 4965
यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल आईपीएल के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है जो कोलकाता व बैंगलोर जैसी टीम के लिए खेल चुके है लेकिन इन्होंने अपना पिछला सीजन पंजाब टीम की ओर से खेला.
गेल ने अब तक आईपीएल के 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए है. जिसमे सबसे ज्यादा 6 शतक व 31 अर्धशतक शामिल है. गेल का आईपीएल में बल्लेबाजी स्ट्राइक 145 से ऊपर का रहा है।
8. महेंद्र सिंह धोनी (CSK)
- मैच - 220
- पारी - 193
- औसत - 39.55
- रन - 4746
चैन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है जिन्होंने 220 मैचों की 193 पारियों में 39.55 की औसत से 4746 रन बनाये है.
इनका स्ट्राइक 136.75 का रहा धोनी आईपीएल में कोई शतक तो नही लगा सके लेकिन इनके नाम इस टी20 लीग में 23 अर्धशतक है।
9. रॉबिन उथप्पा (RR)
- मैच - 193
- पारी - 186
- औसत - 27.92
- रन - 4722
सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2020 में राजस्थान टीम का हिस्सा थे हालाकिं रॉबिन काफी लंबे समय तक कोलकाता टीम का हिस्सा रहे है. इन्होंने 193 मैचों की 186 पारियों में 4722 रन बनाये जिस दौरान इन्होंने कोई शतक तो नही लगाया लेकिन 25 अर्धशतक जरूर लगाए है।
10. गौतम गंभीर (DC)
- मैच - 154
- पारी - 152
- औसत - 31.23
- रन - 4217
और सबसे ज्यादा रन आईपीएल (sabse jyada run in ipl) में बनाने वाले 10वें खिलाड़ी है सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जिन्होंने आईपीएल के कई सीजन कोलकाता टीम की कप्तानी की लेकिन ये अपना आखिरी सीजन दिल्ली टीम से खेले.
गंभीर के नाम आईपीएल के 154 मैचों की 152 पारियों में कुल 4217 रन है. गंभीर ने आईपीएल में 36 अर्धशतक लगाए व इनका बल्लेबाज़ी औसत 31.23 का रहा है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लिस्ट | ipl me sabse jyada run ki list
1. विराट कोहली - 6283
2. शिखर धवन - 5784
3. रोहित शर्मा - 5611
4. सुरेश रैना - 5528
5. डेविड वॉर्नर - 5449
6. एबी डीविलियर्स - 5162
7. क्रिस गेल - 4965
8. एम एस धोनी - 4746
9. रोबिन उथप्पा - 4722
10. गौतम गंभीर - 4217
ये थी टॉप-10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट जिन्होंने सबसे ज्यादा रन आईपीएल (sabse jyada run in ipl) में बनाये बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी (ipl me sabse jyada run banane vala khiladi) कौन है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है विराट कोहली का जिन्होंने अब तक आईपीएल के 207 मैचों की 199 पारियों में 6283 रन बनाये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें