आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-10 खिलाड़ी | ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी (ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi) :- विश्व की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी  और साल 2021 में इसका 14वां सीजन खेला जाएगा. 

आईपीएल इतिहास के इन 14 सालों में बहुत सारे खिलाड़ी इस लीग से जुड़े व अलग भी हुए आज हम बात करने वाले आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन है चलिये जानते है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी | ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi


1. महेंद्र सिंह धोनी 

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi

मैच खेले - 204 

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर है चैन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जो आईपीएल की शुरुआत से ही चैन्नई टीम का हिस्सा है धोनी अब तक आईपीएल में 204 मैच खेल चुके है.

धोनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते है और इन्होंने अब तक विकेट के पीछे रहते हुए 113 कैच व 39 स्टंप आउट किये है इसके अलावा बल्लेबाज़ी करते हुए 40.99 की औसत से 4632 रन भी बनाये है।

2. रोहित शर्मा

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi
मैच खेले - 200

इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आता है रोहित ने आईपीएल में शुरुआती सीजन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम से खेले थे लेकिन बाद में मुंबई व आईपीएल सबसे सफल कप्तान साबित हुए।

रोहित अब तक आईपीएल में 200 मैच खेल चुके है जिस दौरान इन्होंने 31.31 की औसत से 5230 रन बनाए है जिसमे 1 शतक व 39 अर्धशतक शामिल है।


3. दिनेश कार्तिक

मैच खेले - 196 

कोलकाता टीम के वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बेंगलोर जैसी टीमों के लिए खेल चुके है कार्तिक ने अब तक आईपीएल में कुल 196 मैच खेले है. जिस दौरान इन्होंने बतौर विकेटकीपर 118 बल्लेबाज़ों को कैच व 30 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है इसके अलावा बल्ले से 3823 रन भी बनाये है।


4. सुरेश रैना

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi
मैच खेले - 193  

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है सुरेश रैना जो आईपीएल की शुरुआत से ही चैन्नई टीम का हिस्सा है हालाकिं चैन्नई टीम के बैन होने पर रैना कुछ समय के लिए गुजरात लॉयन टीम का हिस्सा रहे.

रैना अब तक आईपीएल में 193 मैच खेल चुके है इनके नाम आईपीएल में 5368 रन है जिसमे रैना ने 1 शतक व 38 अर्धशतक लगाए है।

5. विराट कोहली

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi
मैच खेले - 192  

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला 5वां खिलाड़ी है विराट कोहली जो बैंगलौर टीम के कप्तान भी है. विराट अब तक आईपीएल में 192 मैच खेल चुके है।

विराट के नाम आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. विराट ने 184 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.16 की औसत से 5878 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 5 शतक व 39 अर्धशतक जड़े है।



6. रॉबिन उथप्पा 

मैच खेले - 189  

लिस्ट में छठे स्थान पर रॉबिन उथप्पा है जो कोलकाता, मुंबई, बेंगलोर टीम के लिए खेल चुके है और वर्तमान समय मे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है.

उथप्पा ने 189 आईपीएल मैच खेले है व इन्होंने 182 पारियों में 4607 रन बनाए है. उथप्पा के नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक है।

7. रविन्द्र जडेजा 

मैच खेले - 184  

हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए की थी लेकिन आज चैन्नई टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है.

जडेजा अब तक आईपीएल में 184 मैच खेले चुके है जिस दौरान इन्होंने बल्ले से 2159 रन बनाए है व गेंद से 114 विकेट भी चटकाए है।

8. शिखर धवन 

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi
मैच खेले - 176  

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब तक आईपीएल में मुंबई, दिल्ली, व हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके है शिखर आईपीएल में 176 मैच खेलकर इस लिस्ट के आठवें पायदान पर मौजूद है.

धवन ने आईपीएल में 34.41 की औसत से 5197 रन बनाए है व इनके नाम आईपीएल में 2 शतक और 41 अर्धशतक है।

9. यूसुफ पठान

मैच खेले - 174 

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है यूसुफ पठान जिन्होंने अपना पहला आईपीएल सीजन राजस्थान टीम की ओर से खेला और आईपीएल का पहला ही खिताब अपनी टीम राजस्थान को जिताने में कामयाब रहे।

यूसुफ ने बतौर हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल में कुल 174 मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 3204 रन बनाए व 42 विकेट भी चटकाए।

10. एबी डी विलियर्स

ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi
मैच खेले - 169  

और बैंगलौर टीम के एबी डीविलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. डिविलियर्स अब तक इस टी20 लीग में 169 मैच खेल चुके है. डिविलियर्स ने आईपीएल में 40.40 की औसत से 4849 रन बनाए  है जिसमे 3 शतक व 38 अर्धशतक लगाए है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी | ipl me sabse jyada match khelne vala khiladi


1. महेंद्र सिंह धोनी - 204 
2. रोहित शर्मा - 200
3. दिनेश कार्तिक - 196
4. सुरेश रैना - 193
5. विराट कोहली - 192
6. रॉबिन उथप्पा - 189
7. रविन्द्र जडेजा - 184
8. शिखर धवन - 176
9. यूसुफ पठान - 175
10. एबी डीविलियर्स - 169

ये थे टॉप-10 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले है बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी कौन है तो वो है चैन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो आईपीएल में कुल 204 मैच खेल चुके है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें