एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ipl :- आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग जिसमे सभी देशों के खिलाड़ी खेलते नजर आते है आईपीएल के हर सीजन में कई पुराने रिकॉर्ड टूटते है व नए रिकॉर्ड बनते आज हम बात करने वाले आईपीएल के बेहद ही शानदार रिकॉर्ड के बारे में.
आईपीएल में बल्लेबाज़ काफी तेज बल्लेबाज़ी करते है जिसके चलते किसी किसी ओवर बहुत ज्यादा रन भी पड़ जाते है आज हम आपको बताने वाले है ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन जड़े।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ipl | ipl ke ek over me sabse jyada run
1. क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)
रन - 36
मैच - 8 मई 2011
विरोधी टीम - कोच्चि तस्कर केरला
गेल ने 8 मई 2011 को कोची तस्कर करेला के गेंदबाज़ प्रशांत परमेश्वर के एक ही ओवर में 36 रन जड़ दिए थे गेल इस ओवर में 4 छक्के व 3 चौके जड़े। इस ओवर में गेंदबाज़ प्रशांत ने एक नो बॉल भी डाली थी जिसकी वजह से उन्हें इस ओवर में 7 गेंदें डालनी पड़ी थी।
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी है सुरेश रैना जिन्होंने चेन्नई की ओर से खेलते हुए साल 2014 में पंजाब टीम के गेंदबाज़ परविंदर अवाना के एक ओवर में 32 रन ठोक दिए थे.
ये मैच 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था रैना ने अवाना की पहली 2 गेंदों में 2 छक्के जड़े इसके बाद अगले दो गेंदों पर चौके जमाये जबकि तीसरी गेंद नो बॉल रही और इस गेंद पर भी रैना ने चौका जमा दिया था इसके बाद बची 2 गेंदों पर भी रैना ने चौके लगा दिए थे।
नंबर 3 पर है बेंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली जो आईपीएल के एक ओवर में 30 रन लगा चुके है. विराट ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में गुजरात टीम के गेंदबाज़ शिविल कौशिक के 19वें ओवर में 30 रन जमा दिए थे.
विराट ने शिविल कौशिक के इस ओवर में 4 छक्के व 1 चौका लगाया था व 2 रन दौड़कर पूरे किए थे इस मैच में बेंगलोर टीम को 144 रनों से बड़ी जीत भी हासिल हुई थी।
4. क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)
रन - 30मैच - 17 अप्रैल 2012
विरोधी टीम - कोच्चि तस्कर केरला
लिस्ट में नंबर 4 पर भी क्रिस गेल का नाम आता है गेल आईपीएल 2012 भी बैंगलोर की ओर से खेले थी इस साल गेल ने पुणे वॉरियर के गेंदबाज़ राहुल शर्मा के एक ओवर में 30 रन बनाए थे.
ये मैच 17 अप्रैल 2012 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था इस मैच में गेल ने राहुल शर्मा के एक ओवर में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े थे।
5. वीरेंदर सहवाग (दिल्ली डेरडेविल्स)
रन - 30मैच - 22 अप्रैल 2008
विरोधी टीम - डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद
Ipl के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग. जिन्होंने 22 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स टीम की ओर से गेंदबाजी कर रहे एंड्रू साइमंड के ओवर में 30 रन जड़े थे.
ये आईपीएल का पहला सीजन था जिसमे सहवाग दिल्ली टीम का हिस्सा था. इस मैच का 13 ओवर डालने आये एंड्रीयू साइमांड के इस ओवर में सहवाग ने 3 छक्के व 3 चौके लगाए थे.
हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में शानदार रहा और इसी साल राहुल इस लिस्ट में शामिल हुए राहुल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 27 सितंबर 2020 को पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लगाए थे.
इस मैच में राहुल के सामने पारी का 18वां ओवर डाल रहे थे पंजाब टीम के शेल्डन कट्रोल जिसमे राहुल ने 5 गेंदों में लगातार छक्के जड़कर 30 रन ठोक दिए थे।
7. शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)
रन - 30 मैच - 17 मई 2011
विरोधी टीम - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने आईपीएल 2011 में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए बेंगलोर के खिलाफ एक ओवर में 30 रन थे.
इस ओवर में शॉन मार्श के सामने जोहान वेथ गेंदबाज़ी कर रहे थे जिसमें मार्श ने 3 छक्के व 3 चौके लगा दिए थे।
आठवे पायदान पर है वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज़ निकोलस पूरण जो आईपीएल 2020 पुंजाब टीम की ओर से खेले थे इसी सीजन में पूरण ने हैदराबाद के गेंदबाज़ अब्दुल समद के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. जिसमें 4 छक्के व 1 चौका शामिल था।
मुंबई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी आईपीएल में खेलते हुए एक ओवर में 28 रन बना चुके है. हार्दिक ने आईपीएल 2017 में पुणे सुपरजायंत की ओर से खेल रहे अशोक डिंडा के एक ओवर में 4 छक्के व 1 चौके की मदद से 28 रन बनाए थे।
10. एल्बी मोर्कल ( चेन्नई सुपर किंग्स)
रन - 28मैच - 12 अप्रैल 2012
विरोधी टीम - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ipl में बनाने वाले 10वें खिलाड़ी है एल्बी मोर्केल जिन्होंने साल 2012 में बेंगलोर के विराट कोहली के ओवर में 28 रन बनाए थे. मोर्कल ये आईपीएल सीजन चेन्नई टीम की ओर खेले थे और मोर्कल ने विराट के इस ओवर में 3 छक्के व 2 चौके लगाए थे जबकि 2 रन दौड़कर बनाये थे।
Ipl के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | ek over me sabse jyada run ipl
1. क्रिस गेल - 36 रन2. सुरेश रैना - 32 रन
3. विराट कोहली - 30 रन
4. क्रिस गेल - 30 रन
5. राहुल तेवतिया - 30 रन
6. वीरेंद्र सहवाग - 30 रन
7. शॉन मार्श - 30 रन
8. निकोलस पूरण - 28 रन
9. हार्दिक पांड्या - 28 रन
10. एल्बी मोर्कल - 28 रन
ये थे एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ipl में बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ जिसमे सबसे पहला नाम आता है विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का जिन्होंने आईपीएल 2011 में केरला टीम के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें